कोरोना से जूझ रहे रोहित शर्मा की अब कैसी है तबीयत? 3 साल की बेटी समायरा ने बताया हाल, देखें क्यूट वीडियो

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा कोरोना संक्रमित हो गए हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दिनों आइसोलेशन में हैं. लीसेस्टरशर के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. भारतीय टीम के लिए यह बड़ा झटका है. 1 जुलाई से भारत व इंग्लैंड के बीच 5वां स्थगित टेस्ट मैच खेला जाएगा. टीम को उम्मीद हैं कि टेस्ट से पहले रोहित शर्मा फिट होकर वापसी करेंगे.

इन सब परेशानियों के बीच रोहित शर्मा की बेटी समायरा शर्मा (Samaira Sharma) ने अपने पापा की हेल्थ पर अपडेट दिया है. समायरा का यह क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है. इंग्लैंड में रोहित शर्मा के बेटी से यह पूछा गया कि उनके पापा क्या कर रहें हैं. इसपर समायरा का जवाब आया कि पापा कमरे में सो रहे हैं.

रोहित की टीम में वापसी पर सवाल

इंग्लैंड दौरे पर रोहित अभ्यास मैच खेल रहे थे. प्रैक्टिस मैच के आखिरी दिन वह मैदान पर नही आए क्योंकि तब तक उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी. उन्हे आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया. मैच के लिए रोहित की वापसी पर सवाल खड़े हो रहे हैं. उनकी जगह पर मयंक अग्रवाल को टीम के साथ जोड़ा गया है. रोहित के कोरोना संक्रमित होने के बाद यह फैसला लिया गया. राहुल के चोटिल होने के कारण सलामी बल्लेबाजी की समस्या खड़ी हो सकती हैं.

मयंक अग्रवाल कर सकतें है बल्लेबाजी

रोहित बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. टीम मैनेजमेंट रोहित के फिट होने का इंतजार करेगी. इसलिए टीम की कप्तानी के लिए अभी तक कोई फैसला नही लिया गया है. रोहित अगर समय पर फिट होकर वापसी नही करते हैं तो उनकी जगह मयंक को मौका मिल सकता है. मयंक ने भारत के लिए पिछला टेस्ट मैच श्रीलंका के खिलाफ मार्च में खेला था. आपको बता दें उन्हें चयनित इंग्लैंड सीरीज स्क्वाड में जगह नही मिली थी. रोहित की गैरमौजूदगी में उन्हें मौका दिया जा सकता है.