Happy Birthday Rohit Sharma: नंबर 8 पर करते थे बल्लेबाजी,आज है क्रिकेट के धाकड़ ओपनर

डेस्क : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का आज जन्मदिन है। रोहित 35 वर्ष के पूरे हो गए है। इस साल रोहित अपना जन्मदिन अपने परिवार व Mumbai Indians टीम के साथ बबल में माना रहे है।रोहित शर्मा किसी परिचय के मोहताज नही है। विश्वक्रिकेट में रोहित ने कई ऐसे रिकॉर्ड्स बनाए जिन तक पहुंच पाना शायद ही मुमकिन है। क्रिकेट में शुरुवात उन्होंने गेंदबाजी से की, व ऑफ स्पिनर के रूप में टीम में शामिल हुए थे। आज रोहित शर्मा की गिनती क्रिकेट जगत के बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है।

रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में T 20 वर्ल्ड कप 2007 के दौरान किया था। साल 2007 में T -20 वर्ल्ड कप फाइनल में रोहित की अहम पारी ने टीम चैंपियन बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। रोहित शर्मा ने भारत के लिए 45 टेस्ट मैच,250 वनडे और 125 इंटरनेशनल मुकाबले खेले है। 45 टेस्ट मैचों में 3137 रन,वनडे में 9283 रन जबकि T- 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 3313 रन बनाएं है।करियर की शुरुवात रोहित ने ऑफ -स्पिन गेंदबाजी से की थी,बाद में उनके कोच दिनेश लाड ने उन्हें बैटिंग पर ध्यान देने को कहा, और नतीजा आज सबके सामने है। हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा आज दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है।

रोहित के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में कुल 41 शतक है। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में रोहित ने 29 शतकीय पारियां खेली है। वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने वाले रोहित इकलौते खिलाड़ी है। टेस्ट मुकाबलों में 8 जबकि T -20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 4 शतक जड़े है।रोहित शर्मा IPL में मुंबई इंडियंस को पांच बार खिताब जीता चुके है। 221 IPL मुकाबलों में शर्मा ने 1 शतक के साथ 5769 रन बनाए है।रोहित के जन्मदिन के मौके पर उनके परिवारीजन,साथी खिलाड़ी,कोचिंग स्टाफ,क्रिकेट दिग्गज व उनके चाहने वालों ने सोशल मीडिया के माध्यम से रोहित को बधाई थी।


मुंबई इंडियंस की टीम इस सीजन खाता भी नहीं खोल पाई। 8 मुकाबलों में टीम को एक भी जीत हासिल नही हुई है। मुंबई इंडियंस का मुकाबला आज शाम 7.30 बजे राजस्थान रॉयल्स के साथ मुंबई के डी वाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।