IND vs PAK: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान, बुमराह और शाहीन की टीम में कमी में बताया अंतर

एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त से हो रहा है. भारत और पाकिस्तान की टीमें इस टूर्नामेंट में अपने मुख्य गेंदबाज के बिना उतरेगी. भारतीय टीम में जहां स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) गैरमौजूद रहेंगे, वहीं पाकिस्तान की टीम शाहीन अफरीदी(Shaheen Afridi) के बिना खेलेगी.

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद(Aaqib Javed) ने इन दोनों गेंदबाजों की गैरमौजूदगी को लेकर एक बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बुमराह की गैरमौजूदगी से भारत का भारत का गेंदबाजी आक्रमण कमजोर होगा लेकिन शाहीन के नहीं होने से पाकिस्तानी टीम ज्यादा प्रभावित होगी.

आकिब जावेद ने कहा, “एशिया कप में बुमराह नहीं है. इसलिए भारत का गेंदबाजी अटैक कमजोर होगा. वहां मोहम्मद शमी(Mohammad Shami) भी नहीं होंगें. लेकिन बुमराह-शमी पर भारतीय टीम इतना निर्भर नहीं करती जितना पाकिस्तान की टीम शाहिद अफरीदी शाहीन अफरीदी पर निर्भर करती है. वह पाक टीम की बॉलिंग अटैक के में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.”

आकिब जावेद ने आगे कहा, “ यह पाकिस्तान के लिए एक बहुत बड़ा झटका है. टी20 क्रिकेट में जिस तरह से वह गेंदबाजी करते हैं उससे बल्लेबाज सोच में पड़ जाते हैं कि वह स्टंप्स बचाए या एलबीडब्ल्यू होने से बचें. इसलिए जब शाहीन गेंदबाजी करते हैं तो बल्लेबाजों पर दबाव आ जाता है. पिछले दो बार पाकिस्तान ने भारत पर जो जीत दर्ज की है वह अपने बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के दम पर ही की है. तो निश्चित तौर पर भारत को शाहीन के न होने से राहत तो होगी ही.कोई भी नई गेंद से शाहीन का सामना नहीं करना चाहेगा.”

28 अगस्त को होगा दोनों टीमों का सामना यूएई में 27 अगस्त से एशिया कप का की शुरुआत होगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 28 अगस्त को खेला जाएगा. यह दोनों टीमों का शुरुआती मैच होगा. पिछली बार दोनों टीमों की भिड़ंत 2021 टी20 वर्ल्ड कप में होगी. जहां भारतीय टीम को 10 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था.