प्रेजेंटेशन में कप्तान बाबर आजम से हुई भारी गलती, अब सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे हैं ट्रोल: देखें वीडियो

पाकिस्तान क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए नीदरलैंड दौरे पर थी. पाकिस्तान ने नीदरलैंड को क्लीन स्वीप करते हुए सीरीज 3-0 से अपने नाम की. एशिया कप से ठीक पहले मिली यह जीत उनके खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएगी. सीरीज के समापन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम(Babar Azam) जब पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बात करने आए तो उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिसके कारण अब उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल्स का सामना करना पड़ रहा है.

सीरीज जीतने के बाद बाबर आजम जब पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बात करने आए तो उन्होंने अपनी टीम की जमकर तारीफ की. इस दौरान जब वह विपक्षी टीम नीदरलैंड के बारे में बात करने लगे तो उन्होंने नीदरलैंड कहने की बजाय स्कॉटलैंड बोल दिया जो कि एक अलग देश की टीम है.

बाबर आजम ने प्रेजेंटेशन में बात करते हुए कहा, “पहली पारी में हम कुछ रन पीछे रह गए. मैं इसके लिए स्कॉटलैंड के गेंदबाजों को इसका क्रेडिट देना चाहता हूं जिन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की.” पाकिस्तानी टीम के कप्तान नीदरलैंड की जगह स्कॉटलैंड बोल गए जिसके बाद उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. और क्रिकेट फैंस इसपर खूब सारे मीम्स शेयर कर रहे हैं.

https://youtu.be/lv777VDXlgM

बता दें, नीदरलैंड ने वनडे सीरीज के दौरान अच्छा खेल दिखाया और अपनी दमदार बॉलिंग के दम पर पाकिस्तान टीम को 206 रन के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया. नीदरलैंड के गेंदबाजों के आगे सिर्फ कप्तान बाबर आजम टिक पाए और उन्होंने 91 रनों की पारी खेली. उनके अलावा बाकी पाकिस्तानी बल्लेबाज नाकाम रहे.