पूर्व पाक क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को पुलिस ने पकड़ा, लगाया जुर्माना, घटना के बाद ट्विटर पर बांटा ज्ञान

पाकिस्तान क्रिकेट के दिग्गज ऑलराउंडर व पूर्व कप्तान रहे शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. दरअसल अफरीदी लाहौर से कराची तक जा रहे थे जब तेज स्पीड में कार चलाना उन्हे लिए महंगा साबित हुआ.

शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) क्रिकेट जगत में अपने तेज तर्रार अंदाज के लिए जाने जाते है. बल्ले से तेजी से रन बनाना अफरीदी की आदत थी. वह स्पिन गेंदबाजी करते थे पर कभी कभी उनका बॉलिंग एक्शन मीडियम पेसर जैसा दिखता था. इसे अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं कि अफरीदी को तेज रफ्तार दिखाना पसंद है. क्रिकेट मैदान तक तो यह ठीक है, पर सड़कों पर तेज रफ्तार घातक साबित हो सकती है यह पाकिस्तान पुलिस से अफरीदी को समझाया.

तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने पर जुर्माना पाकिस्तान न्यूज वेबसाइट समा के अनुसार मंगलवार को अफरीदी लाहौर से कराची जा रहे थे. इस दौरान उनकी गाड़ी की रफ्तार तय गति से ज्यादा थी. नेशनल हाईवे एंड मोटरवे पुलिस ने हाईवे पर उनकी गाड़ी रोक ली. तेज गति से गाड़ी चलाने पर उनपर 1500 का जुर्माना लगा और उन्हें पुलिस की खरी खोटी भी सुननी पड़ी. हालांकि बाद में दोनो पुलिसकर्मियों ने अफरीदी के साथ फोटो भी किचवाईं.

ट्विटर पर स्पीड लिमिट पर दिया ज्ञान घटना के बाद अफरीदी (Shahid Afridi) ने ट्विटर पर दोनो पुलिसकर्मियों को उनके काम के लिए तारीफ की साथ ही वह हाईवे पुलिस को ज्ञान भी देने लगे. अफरीदी ने कहा पाकिस्तान में जिस तरह से रोड हैं वहां गति सीमा 120 किलोमीटर प्रतिघंटा तक होनी चाहिए. अफरीदी ने ट्वीट करते हुए लिखा,“ NHMP के स्टाफ से बातचीत कर काफी अच्छा लगा और मैं उनके काम की सराहना करता हूं. इसके साथ ही यह मेरा सुझाव है कि जिस तरह की सड़कें हमारे मुल्क में है गति सीमा को 120 किलोमीटर प्रतिघंटे से अधिक कर देना चाहिए.

कई विवादों से हुआ है सामना अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए करीब 20 साल तक क्रिकेट खेला है. उनके क्रिकेटिंग जर्नी में वह कई बार विवादों में उलझ गए. कैरियर के दौरान कभी गेंद को चबाने को वजह से, तो कभी खिलाड़ियों से लड़ाई के चलते वह विवादों में फसे रहे. उनकी उम्र को लेकर वह मजाक की वजह बनते रहें हैं. क्रिकेट से सन्यास के बाद कई बार वह भारत पर विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहे हैं.