टीम इंडिया की फ्लॉप गेंदबाजी पर भड़के फैंस, कहा- ‘ऐसी घटिया बॉलिंग वर्ल्डकप में ले डूबेगी’

टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच 3 टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेली गई. पहले दो मुकाबले जीतकर भारतीय टीम ने इस सीरीज पर कब्जा किया. वहीं आखिरी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम को 49 रनों से मात दी. टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने 20 ओवरों में 227 रनों का स्कोर बना लिया. भारतीय टीम की गेंदबाजी एक बार फिर फ्लॉप नजर आई जिसके चलते फैंस सोशल मीडिया पर भारतीय गेंदबाजों को जमकर लताड़ लगा रहे हैं.

फ्लॉप साबित हुई भारतीय गेंदबाजी- तीन टी-20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम(Holkar Cricket Stadium) में खेला गया. सीरीज के आखिरी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने 49 रन से जीत हासिल की. टॉस जीतकर पहले भारतीय टीम ने गेंदबाजी का फैसला लिया. साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. क्विंटन डीकॉक ने 68, राइल रूसो ने नाबाद 100 रन बनाएं. इसके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 23 और डेविड मिलर ने नाबाद 19 रनों का योगदान दिया. इस मुकाबले में भारतीय टीम की गेंदबाजी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई, जिसकी वजह से फैंस ने जमकर उनकी खिल्ली उड़ाई है.

https://twitter.com/mparveeez7/status/1577283729378009088?t=FCoplcxRT60OZ9F64bO8cQ&s=19
https://twitter.com/srcasticwriter/status/1577302574721806337?t=s9QgDJuE4giaASyLPZJMXQ&s=19
https://twitter.com/notoutofboxs/status/1577304483344044036?t=uUM1DQ-B3TpYbfgrSAoMrQ&s=19
https://twitter.com/arun_186/status/1577304654844923909?t=PA976yPsoKARhrJSD-L_1w&s=19
https://twitter.com/abluesskkyy/status/1577309338498371590?t=M245uvTEWVAkKKAFLPCS5w&s=19

18.3 ओवर में ही सिमट गई टीम इंडिया- गेंदबाज़ी के बाद बल्लेबाजी में भी भारतीय टीम को निराशा का ही सामना करना पड़ा. कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. भारतीय टीम 18.3 ओवर में 178 रनों पर ढेर हो गई. 228 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले रोहित शर्मा फिर श्रेयस अय्यर चलता बने. दिनेश कार्तिक ने सबसे ज्यादा 46 रन (21 गेंदें) और दीपक चहर ने 17 गेंदों में 31 रनों का योगदान दिया.भारतीय टीम 2-1 से यह सीरीज अपने नाम की.