Asia Cup 2022: Virat Kohli के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भविष्य के सवाल पर, पांच शब्दों में अफरीदी ने दिया जवाब

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. साल 2019 के बाद से कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक भी शतकीय पारी नहीं खेल पाए हैं. भारतीय क्रिकेट टीम को आगामी एशिया कप में इस महीने के आखिर में पाकिस्तान के खिलाफ पहला मुकाबला खेलना है. भारतीय फैंस इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

साथ ही यह उम्मीद कर रहे हैं कि पिछले 1000 दिनों से इंटरनेशनल शतक नहीं लगा सके विराट कोहली इस मुकाबले में बड़ी पारी खेलेंगे. बता दें कि पिछले 5 महीनों से विराट कोहली एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं खेल पाए हैं. ऐसे में अब फैंस और क्रिकेट दिग्गज विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भविष्य को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. इसी क्रम में एक फैन ने कोहली के भविष्य को लेकर एक सवाल पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) से भी किया.

कोहली के भविष्य बोले शाहिद अफरीदी – फैन के इस सवाल पर अफरीदी ने करारा जवाब दिया शाहिद अफरीदी ने 21 अगस्त को ट्विटर पर फैंस के साथ सवाल जवाब का सेशन चलाया इसी दौरान एक फैन ने अफरीदी से पूछा कि आप कोहली के भविष्य को लेकर क्या कहेंगे इस पर अफरीदी ने इंग्लिश में सिर्फ 5 शब्दों में जवाब दिया अफरीदी ने लिखा, “It’s in his own hands (यह उसके अपने हाथ में है).”

विराट के शतक नहीं लगाने पर अफरीदी का जवाब– एक अन्य फैन ने अफरीदी से पूछा, “विराट कोहली ने 1000 से भी ज्यादा दिनों से कोई शतक नहीं लगा रहा है इस पर आपका क्या मानना है?” अफरीदी ने इस फैन के सवाल का जवाब देते हुए लिखा, “बड़े प्लेयर का मुश्किल वक्त में ही पता चलता है.”

28 अगस्त को भिड़ेंगी भारत- पाकिस्तान की टीमें– रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम आगामी एशिया कप में 28 अगस्त को अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. एशिया कप के जरिए विराट कोहली भारतीय टीम में वापसी करेंगे. यह टूर्नामेंट 27 अगस्त से शुरू होगा वहीं 11 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.