Asia Cup 2022 : करीबी दोस्त कोहली की फॉर्म पर डिविलियर्स ने दिया बयान, कही यह बड़ी बात

पूर्व कप्तान विराट कोहली(Virat Kohli) पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. कोहली को जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज दौरे से आराम दिया गया था. पूर्व कप्तान एशिया कप 2022 में भारतीय टीम में वापसी करेंगे.

भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला 28 अगस्त को खेला जाएगा. विराट कोहली का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रहा है. टी20 क्रिकेट में भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली हैं. हालांकि पिछले कुछ वक्त से विराट कोहली करियर के बुरे दौर से गुजर रहे हैं. अब उनके फॉर्म को लेकर साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और कोहली के करीबी दोस्त एबी डिविलियर्स(AB Develliers) ने बड़ा बयान दिया है.

‘फॉर्म स्थाई पर क्लास स्थाई’– आईपीएल(IPL) में विराट कोहली के साथ खेलने वाले साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने अपने करीबी दोस्त विराट कोहली के फॉर्म को लेकर कहा, “विराट खेल को खेलने वाले महान खिलाड़ियों में से एक हैं. फॉर्म अस्थाई है लेकिन क्लास स्थाई है. विराट और मैं हमेशा संपर्क में रहते हैं. हम अच्छे दोस्त हैं और उन्हें यह बताने की जरूरत नहीं कि खराब पैच के दौरान कड़ी मेहनत करने का महत्व है.” अरे साल 2019 के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली शतक लगाने में असफल रहे हैं.

एशिया कप में कर सकते है धमाका– पिछले 5 महीनों से विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं खेल पाए हैं. ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि कोहली एशिया कप में धमाका करेंगे. को

ली ने आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई 2022 में खेला था. वहीं आखिरी वनडे मैच भी इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई 2022 में खेला था. कोहली अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 3308 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 30 अर्धशतकीय पारियां खेली है. वहीं 262 वनडे मुकाबलों में 12344 रन बना चुके हैं. कोहली के समर्थकों का मानना है कि एशिया कप में वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे.