IND vs ZIM : बीच मैदान पर हुआ कुछ ऐसा शुभमन गिल के खिलाफ हुई LBW की अपील, लेकिन आउट हो गए ईशान किशन

भारत का जिम्बाब्वे दौरा सफल रहा. भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में जिम्बावे को क्लीन स्वीप कर सीरीज अपने नाम की. आखिरी वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबान टीम को 13 रनों से हराकर सीरीज का समापन किया. इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 289 रन बनाए. जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 13 रनों से यह लक्ष्य हासिल करने से चूक गई. भारतीय पारी के दौरान एक दिलचस्प वाकया हुआ. शुभमन( Subhmann Gill) के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील हुई, लेकिन ईशान किशन(Ishan Kishan) को पवेलियन लौटना पड़ा.

भारत की पारी के दौरान 43वां ओवर ब्रैड इवांस (Brad Evans) कर रहे थे और शुभमन गिल क्रीज पर थे. उन्होंने एक गुड लेंथ डिलीवरी फेंकी जो बल्लेबाज के पैड पर जाकर लगी. ऐसे में जिम्बाब्वे की ओर से एलबीडब्ल्यू की अपील हुई लेकिन अंपायर ने नॉटआउट दिया. इसी बीच ईशान किशन रन लेने के लिए निकल चुके थे जब वह आधी क्रीज तक पहुंच, गिल ने उन्हें वापस लौटने के लिए कहा.

इसी क्रम में मुनयोंगा का डायरेक्ट हिट नॉन स्ट्राइकर एंड पर गिल्लियां उड़ा चुका था और इसका नतीजा यह हुआ कि ईशान किशन रन आउट हो गए. उधर जिंबाब्वे की टीम ने शुभमन के खिलाफ डीआरएस भी ले लिया था क्योंकि वह चाहते थे कि गिल आउट हों लेकिन टीवी रिप्ले ने भी गिल को आउट होने से बचा लिया. इसके चलते ईशान किशन को ही निराश होकर पैवेलियन वापस जाना पड़ा.

दोनों के बीच हुई शतकीय साझेदारी शुभमन और ईशान किशन के बीच तीसरे विकेट के लिए 140 रनों की शतकीय साझेदारी हुई जिसकी बदौलत भारत 290 रनों का लक्ष्य खड़ा करने में सफल रहा. शुभमन गिल ने शानदार बैटिंग करते हुए अपने कैरियर का पहला शतक लगाया. गिल ने 97 गेंदों पर 130 रन बनाए जिसमें 15 चौके और एक छक्का शामिल था. वहीं ईशान किशन ने भी अच्छी पारी खेली. 61 गेंदों पर उन्होंने 50 रन बनाए जिसमें 6 चौके शामिल थे. जिम्बावे की ओर से लक्ष्य का पीछा करते हुए सिकंदर रजा ने भी शतकीय पारी खेली. पूरी सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करने के लिए शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.