Asia Cup 2022: भारत- पाक मैच से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी ने पाक टीम को दी चेतावनी कहा -‘कोहली से बचकर ’

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला आगामी एशिया कप में 28 अगस्त को होगा. यह मैच यूएई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के मैच में अभी हफ्ते भर का समय रह गया है लेकिन इस मुकाबले का क्रेज सातवें आसमान पर है. इस टूर्नामेंट में भारतीय कप्तान विराट कोहली(Virat Kohli) पर सबकी नजरें होगी, हालांकि विराट कोहली खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं.

विराट कोहली भारत के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं. और पाकिस्तान के खिलाफ उनका बल्ला जमकर बरसता है. पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह(Yasir Shah) ने भी विराट कोहली से अपनी टीम को सावधान रहने की सलाह दी है. यासिर का कहना है कि भारतीय पूर्व कप्तान कभी भी फॉर्म में वापसी कर सकते हैं

36 साल की यासिर शाह ने पाकिस्तान टीवी से बात करते हुए कहा, “विराट कोहली को आसान मत समझे विराट कोहली फॉर्म में नहीं है क्योंकि वह रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं लेकिन वह एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और वह किसी भी समय फॉर्म में वापस आ सकते हैं.”

https://twitter.com/Muja_kyu_Nikala/status/1561347267302461441?t=Fdeske23HIzaLT0FRCyojg&s=19

पाक के खिलाफ कोहली का शानदार रिकॉर्ड – पाकिस्तान की टीम के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार रहा है. साल 2016 और 2021 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतकीय पारियां खेली थी. वनडे क्रिकेट में विराट कोहली ने सर्वाधिक स्कोर 183 पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में बनाया था. पाकिस्तान के लिए चिंता पहले ही बढ़ चुकी है क्योंकि उनके लीड गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) चोट की वजह से बाहर हो गए हैं.