Indian Railway : ठंड में भी क्यों देना होता है ट्रेन का AC चार्ज? सच्चाई जानकर ठनक जाएगा माथा..

Ac Charge in Train : इंडियन रेलवे हर रोज करोड़ों लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचने में मदद करता है. ऐसे में तमाम तरह-तरह की सीट की सुविधा के अनुसार लोग सफर करते हैं. लेकिन अब ठंड का महीना शुरू हो गया है तो ऐसे में एसी कोच वाले पैसेंजर को एक कोच की सुविधा नहीं मिल पाती है.

खासकर एक की सुविधा गर्मी के दिनों में शुरू की जाती है. लेकिन बात और सवाल अपने आप में यह खड़ा होता है कि आखिर जब ठंड के महीने में ऐसी की सुविधा से लोगों को वंचित रखा जाता है तो रेलवे टिकट की कीमत में कटौती क्यों नहीं करती है?

दरअसल, इस तरह का सवाल लोगों के मन में अक्सर उठता रहता है और लोगों को सही जवाब न मिलने की वजह से उन्हें इसी में फंस का रहना पड़ जाता है. लेकिन आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की रेलवे ऐसा बिल्कुल ही नहीं करता है कि ठंड के महीने में एसी कोच में लगे ऐसी को पूरी तरीके से बंद रखता है. अगर आप भी इसी तरह सोचते हैं तो आप बिल्कुल गलत सोचते हैं क्योंकि?

टेंपरेचर को करते हैं मैनेज

वहीं सर्दी के दिनों में रेलवे ट्रेन में लगे एसी कोच में एक को पूरी तरीके से बंद नहीं करता है और तापमान को मेंटेन रखने के लिए एक में लगे हीटर को चला देता है. साथ ही ब्लोअर चलकर पूरे डब्बे को गर्म हवा से भरता है मालूम हो की ट्रेन के एसी कोच का हीटर कुछ खास तरह का होता है. यही वजह है की सारी रात हीटर में रहने के बाद भी अटरिया को सुखी त्वचा और किसी तरह की बीमारी का शिकार नहीं होना पड़ता है.