Indian Railway : चलती ट्रेन में अचानक ब्रेक लगने पर फर्श पर क्यों गिरते हैं? जानें- वजह….

Fall on the Floor of Train : कई बार ऐसा होता है की तेजी से चलती हुई ट्रेन में अचानक ब्रेक लगने से लोग फर्श पर गिर (Fall on the Floor of Train) जाते हैं। दरअसल आप लोगों के साथ भी कई बार ऐसा हुआ होगा, अगर नहीं हुआ है तो किसी आपातकालीन स्थिति में ऐसा हो सकता है। कई बार ट्रेन के सामने कोई चीज आ जाने के कारण लोको पायलट को अचानक से ब्रेक लगाने होते हैं जिससे यात्री फर्श पर गिर जाते हैं।

अक्सर ऐसी घटना होती रहती है लेकिन हम आज आपको इससे बचने का तरीका बताएंगे। ट्रेन में अचानक ब्रेक लगने से फर्श पर गिरने में कोई खास कारण या रहस्य नहीं है बल्कि इसे विज्ञान की भाषा में जड़त्व का नियम कहते हैं। आज हम आपके पूरे विस्तार से बताने वाले हैं कि आखिरकार ऐसा क्यों होता है?

फर्श पर गिरने का कारण है जड़त्व का नियम

दरअसल जब ट्रेन तेज गति से चल रही होती है और लोको पायलट द्वारा अचानक ब्रेक लगा दिया जाता है तो ट्रेन की गति शून्य हो जाती है। लेकिन ट्रेन के अंदर जो यात्री सफर कर रहे होते हैं उनका शरीर गतिशील होता है।

ऐसे में अचानक ब्रेक लगाने से ट्रेन तो रुक जाती है लेकिन व्यक्ति का शरीर गति करता रहता है। इसलिए ट्रेन की स्पीड शून्य होने पर व्यक्ति की स्पीड शून्य नहीं होती है वह धीरे-धीरे कम होती है। ऐसी स्थिति में व्यक्ति का शरीर आगे जाने की कोशिश करता है और ऐसे में कोई यात्री आगे झुक जाता है तो कोई फर्श पर गिर (Fall on the Floor of Train) जाता है।

खड़े होते समय बरतें सावधानी

ऐसे समय में जब आप ट्रेन में खड़े हो रहे हो तो आपको सावधानी रखनी चाहिए और चलती ट्रेन में फर्श पर खड़े होते समय किसी चीज को पकड़ कर रखना चाहिए।अगर ट्रेन ज्यादा स्पीड से नहीं चल रही है तो अचानक ब्रेक लगने पर आपको चोट लगने की संभावना कम होती है।

लेकिन अगर ट्रेन की स्पीड ज्यादा है तो अचानक ब्रेक लगने से आप फर्श पर भी गिर (Fall on the Floor of Train) सकते हैं और आपको चोट भी लग सकती है।इसलिए जब भी चलती ट्रेन में आप खड़े होने की कोशिश करें तो किसी न किसी चीज को पकड़ कर खड़े हो और सावधानी जरूर रखें।