Train में अपनी टिकट कौन चेक करता है TTE या TC? आज जान लीजिए दोनों में फर्क….

Train Ticket : हमारे देश में हर रोज करोड़ो लोग रेलवे से सफर करते है और सफर के दौरान उन्हें ट्रेन टिकट लेना जरूरी होता है। अगर कोई यात्री वैध ट्रेन टिकट (Train Ticket) लेकर यात्रा नहीं करता है तो रेलवे अधिकारी उसे पकड़कर जुर्माना लगा सकते है और उसे जेल में भी भेज सकते है।

अपने कई बार देखा होगा कि ट्रेन में TTE आपका टिकट चेक करता है लेकिन फिर ट्रेन से उतरने के बाद भी प्लेटफार्म पर आपकी टिकट चेक की जाती है। लेकिन कई लोग इसे भी TTE ही मान लेते है जबकि ये अलग होते है, लेकिन इनका काम भी टिकट चेक करने का ही होता है।

अगर आप ट्रेन में सफर कर रहे है और इस दौरान आपसे टिकट चेक करने के लिए जो अधिकारी टिकट मांगता है उसे TTE कहते है। ये वो इंसान है जो ट्रेन में सफर के दौरान आपकी टिकट चेक करता है। लेकिन जो अधिकारी प्लेटफार्म पर आपकी ट्रेन की टिकट चेक करता है उसे TC कहा जाता है। इन दोनों का काम टिकट चेक करना ही होता है, लेकिन इनके नाम में थोड़ा फर्क है। आइये जानते है इनके नाम के बारे में…..

कौन होता है TTE

आपको बता दें कि हर रोज भारतीय रेलवे (Indian Railway) से 2 करोड़ लोग अपने गंतव्य तक जाते है। ऐसे में इतनी अधिक ट्रेनों का संचालन भी किया जाता है। अब ऐसा तो है नहीं कि सभी लोग ट्रेन टिकट (Train Ticket) लेकर ही यात्रा करते है, जबकि कुछ लोग फर्जी भी होते है जो बिना टिकट के ट्रेन में यात्रा करते है।

इसी तरह ट्रेन में बिना टिकट के यात्रा करने वाले लोगों को पकड़ने के लिए रेलवे ने TTE का पद नियुक्त किया है। TTE ट्रेन के अंदर आपकी टिकट चेक करने का काम करते है। अगर आप सफर के दौरान बिना टिकट पाए जाते है तो आपके ऊपर TTE जुर्माना भी लगा सकता है। लेकिन रेलवे के नियमों के अनुसार कोई भी TTE रात 10 बजे बाद आपकी टिकट चेक नहीं कर सकता है।

TC का है क्या काम?

जिस तरह से लोग बिना ट्रेन टिकट के यात्रा करते है तो ट्रेन के अंदर उन्हें पकड़ने के लिए TTE नियुक्त किया जाता है। इसी तरह कई लोग बिना टिकट रेलवे प्लेटफार्म पर घूमते रहते है तो बिना टिकट के घूम रहे उन लोगों को पकड़ने के लिए या रेलवे प्लेटफार्म पर आपकी टिकट चेक करने के लिए TC होता है जिसे टिकट कलेक्टर कहते है।

इसी तरह कई लोग ट्रेन में बिना टिकट सफर करते है और TTE की नजर से बचकर प्लेटफार्म पर उतर जाते है। ऐसे लोगों को भी पकड़ने का काम TC का होता है। TC के पास ये अधिकार है कि वो ट्रेन से उतरने वाले सभी यात्रियों की टिकट चेक कर सकता है। ताकि कोई बिना टिकट यात्रा ना कर सके और रेलवे को आर्थिक नुकसान ना हो।