Indian Railway : ट्रेन खुलने से पहले ही खो जाए टिकट, तो क्या कर पाएंगे सफर? जानिए – नियम.. 

Train Ticket : यह तो आप सभी जानते हैं कि जब भी हम ट्रेन में यात्रा करते हैं उस दौरान हमारे पास टिकट होना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि ट्रेन में यात्रा करने से पहले अगर आपकी ट्रेन टिकट खो गई या फिर चोरी हो गई तो आप परेशानी में आ सकते हैं।

फिलहाल देखा जाए तो अक्सर लोग अब ऑनलाइन तरीके से ही टिकट बुक करने लगे हैं लेकिन ऑनलाइन टिकट बुक करने के बावजूद भी आपको एक दो जगह पर अपनी टिकट को सेव करके रख लेना चाहिए।

इसके साथ ही, हो सके तो आप अपनी टिकट का एक फोटो कॉपी निकाल लेंगे तो बाद में होने वाली परेशानी से बच पाएंगे। जैसे कि ऑनलाइन टिकट करने पर अक्सर कई बार ऐसा हो जाता है कि हमारे फोन की बैटरी खत्म हो जाती है और फोन बंद हो जाता है, जिस वजह से हमें पर नंबर याद नहीं रहता। ऐसा होने पर टीटी को अपनी टिकट नहीं दिखा पाए तो परेशानी का सामना करना पड़ जाता है। इसीलिए रेलवे नियम के अनुसार जब भी आप ऑनलाइन टिकट निकाले उस दौरान आपको अपनी टिकट का एक फोटो कॉपी निकाल लेना चाहिए।

भारतीय रेलवे के अनुसार ऐसा बताया गया है कि अगर आपका फोन खो जाता है या फिर आपका टिकट चोरी हो जाती है तो आप डुप्लीकेट टिकट की सहायता से भी रेल यात्रा कर सकते हैं। लेकिन आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि अगर आपकी टिकट चोरी हो गई तो आप इसकी सूचना इंडियन रेलवे को दे दे। वैसे तो आप सभी जानते हैं कि इंडियन रेलवे के अनुसार जिस किसी की भी टिकट कंफर्म या फिर RAC होती है वही लोग ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं।

कैसे बनेगी डुप्लीकेट टिकट और क्या होगा उसका चार्ज

अगर आप जनरल डिब्बे से सफर कर रहे हैं तो आपको कोई भी डुप्लीकेट टिकट नहीं मिलेगी। लेकिन आपकी टिकट कंफर्म है और आपकी टिकट खो गई है तो आप टिकट काउंटर पर जाकर शिकायत करें तब आपको डुप्लीकेट टिकट मिल जाएगी।

एक खास बात का ध्यान रखें कि टिकट चार्ट लगने से पहले अगर आप शिकायत करते हैं तो आपको ₹50 चार्ज देना पड़ता है, लेकिन अगर आपका ट्रेन चार्ट बन चुका है और आपने उसके बाद अपनी टिकट की रिपोर्ट दर्ज कराई है तो आपको ₹100 चार्ज करना पड़ेगा।

टिकट खोने पर नहीं मिलता रिफंड

रेलवे नियमों के अनुसार एक नियम ऐसा भी है कि अगर आपका टिकट खो जाती है तो आपको रेलवे की तरफ से किसी भी प्रकार का रिफंड नहीं दिया जाएगा। इसके लिए आपको डुप्लीकेट टिकट अपने पास रखनी होगी तभी आप यात्रा कर पाएंगे।