क्या आप जानते है E-Ticket और I-Ticket में अंतर? सफर करने से पहले जरूर जान लीजिए

Indian Railway : देश में लगभग रोज करोड़ो यात्री रेलवे से सफर करते हैं। लेकिन रोजाना रेलवे से सफर करने वाले लोगों को भी इसके नियमों के बारे में कम ही पता होता है। अब देश में कहीं नई ट्रेनें भी शुरू हो रहे हैं और आपको ट्रेन की टिकट के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

इस आर्टिकल में हम आपको e-Ticket और i-Ticket के बारे में बताने जा रहे है। कुछ लोग होते हैं जो रेलवे प्लेटफार्म पर जाकर टिकट विंडो से साधारण टिकट ले लेते हैं। लेकिन कुछ लोग यात्रा करने से पहले ही ऑनलाइन टिकट बुकिंग करवा लेते हैं जिसे e-Ticket या i-Ticket कहते है। आइये आपको बताते हैं कि इन दोनों में क्या अंतर होता है?

क्या होती है e-Ticket?

आप चाहे तो e-Ticket को ऑनलाइन घर बैठे भी बुक कर सकते हैं और यह इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट का टिकट होता है। आप ऑनलाइन टिकट बुक करने के बाद इसे किसी ई-मित्र या कियोस्क की दुकान पर जाकर इलेक्ट्रॉनिक तरीके से प्रिंट करवा सकते हैं। भारतीय रेलवे (Indian Railway) द्वारा एक सामान्य टिकट की तरह e-Ticket को भी वैलिड माना जाता है।

लेकिन जब आप यात्रा करते है तो इस टिकट के साथ आपके पास अपना पहचान पत्र होना जरूरी है। लेकिन आप e-Ticket लेकर तभी सफर कर सकते है जब ये कन्फर्म हो जाये। इस टिकट को कैंसिल करने पर आपके खाते में पैसे वापस आ जाते है।

क्या होती है i-Ticket?

आपको बता दें कि i-Ticket को भी ऑनलाइन तरीके से बुक किया जाता है। लेकिन इस टिकट को भारतीय रेलवे (Indian Railway) यात्री के घर के पते पर भेजते है। इसके लिए आपको IRCTC की वेबसाइट पर जाने के बाद आपका एड्रेस दर्ज करना होता है और इसी पते पर रेलवे द्वारा i-Ticket भेजा जाता है। इस टिकट को 3 दिन पहले बुक किया जाना चाहिए।

कौनसा टिकट होगा पहले कन्फर्म

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ये दोनों ही टिकट ऑनलाइन तरीके से बुक किए जाते है। इन दोनों में वेटिंग लिस्ट के हिसाब से टिकट कन्फर्म होता है। लेकिन i-Ticket कन्फर्म नहीं होने पर भी आप सफर कर सकते है। इस टिकट को विंडो टिकट की तरह ही माना जाता है। लेकिन अगर i-Ticket कन्फर्म नहीं है और आप यात्रा नहीं करना चाहते है तो इसे कैंसिल कर सकते है, क्योंकि ये टिकट खुद-ब-खुद कैंसिल नहीं होता है।