Indian Railway : अब चुटकियों में करें कंफर्म टिकट को दूसरे के नाम पर ट्रांसफर, जानें- कैसे?

Trian Ticket : दिवाली हो या छठ लोग अपने घर जाने के लिए ट्रेन की टिकट पहले ही बुक कर लेते हैं और उनका टिकट भी कंफर्म (Confirm Ticket) हो जाता है. लेकिन किसी कारणवश कंपनी से ली गई छुट्टी कैंसिल हो जाती है और उन्हें अपना टिकट कैंसिल करवाना पड़ जाता है. अब ऐसे में टिकट कैंसिल करवाने में काफी झंझट और पैसे काट लिए जाते. हालांकि, इसके लिए आपके पास एक ऑप्शन होता है. जिससे आप आसानी से छुटकारा पा सकते है.

दरअसल, रेलवे की ओर से कंफर्म टिकट को ट्रांसफर (Ticket Transfer) करने के नियम के बारे में उन्हें नहीं पता होता है. जिसकी वजह से उन्हें कभी परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है. अगर आपको भी नहीं पता तो जानने की कंफर्म टिकट को आप अगले डेट के लिए ट्रांसफर कर सकते हैं. यानी जब आपको गांव जाना है. अच्छी बात ये है कि, आप अपना टिकट ऑनलाइन या टिकट विंडो से जाकर बुक किया है कोई फर्क नहीं पड़ता है. तो आइए जान लेते है कैसे आप आसानी से टिकट ट्रांसफर (Ticket Transfer) करवा सकते हो..

कैसे होता है टिकट ट्रांसफर ?

  • टिकट ट्रांसफर (Ticket Transfer) करने के लिए सबसे पहले आपको ओरिजिनल टिकट कॉपी और उसके साथ जिसके नाम का टिकट है उसका आईडी प्रूफ, आधार कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी देनी होगी.
  • आपको रेलवे एप्लीकेशन फॉर्म में उस व्यक्ति से जुड़ी सारी जानकारी भरनी होती है. जिस व्यक्ति के नाम आप टिकट ट्रांसफर
    करना चाहते हैं.
  • इस एप्लीकेशन को आप रेलवे की टिकट खिड़की पर जाकर जमा कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे की एप्लीकेशन रिजर्वेशन ऑफिस के के रिजर्वेशन सुपरवाइजर के नाम पर ही होना चाहिए.
  • अब कुछ ही मिनट बाद आपको आपके हाथों में नया टिकट दे दिया जाएगा.

किन-किन लोगों को कर सकते है ट्रांसफर ?

  • आप अपने कंफर्म टिकट को अपने परिवार के किसी भी सदस्य पत्नी, पति, बेटा, बेटी, माता-पिता भाई, बहन को ही ट्रांसफर कर सकते हैं.
  • ध्यान रहे की RAC या वेटिंग लिस्ट की टिकट को ट्रांसफर नहीं किया जाता है.
  • आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को ट्रांसफर करना चाहते हैं तो टिकट ट्रांसफर नहीं होगा.
  • टिकट ट्रांसफर करने की अवधि ट्रेन छूटने की 48 घंटे पहले ही होती है.

शादी में जानें से पहले टिकट करवा रहे कैंसिल

लोगों का परिवार दिल्ली, मुंबई, उड़ीसा, मध्य प्रदेश जैसे तमाम बड़े-बड़े शहरों में रहने के लिए जाता है. अब ऐसे में घर पर किसी शादी या फंक्शन में पहुंचने के लिए लोग भारी मात्रा में टिकट को बुक करवाते हैं लेकिन किसी कारण बस आखरी समय में यात्रा को कैंसिल करना पड़ जाता है. अब ऐसे में लोग इस बात को लेकर परेशान हो जाते हैं कि क्या टिकट कैंसिल करवाने पर पैसा वापस होगा या फिर रेलवे का क्या नियम? अगर आप भी इसी बात से परेशान होते हैं.

तो आपको बता दे कि, आप टिकट कैंसिल करवाते समय रिजर्वेशन ऑफिस के के रिजर्वेशन सुपरवाइजर के नाम पर एक एप्लीकेशन लिखकर उन्हें इस बात की सूचना दे दें कि कौन ट्रैवल नहीं कर रहा? अब ऐसी स्थिति में सुपरवाइजर को इस बात की जानकारी लग जाएगी कि किसका नाम टिकट में नहीं जोड़ा गया है और आप इस बात को ध्यान में रखें की ट्रेन छूटने के 48 घंटे पहले ही आपको ये सब काम कर लेना होगा.