Vande Bharat Train : नई दिल्ली से पटना के बीच शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन, जानें- किराया और टाइम टेबल…

Vande Bharat Train: छठ के पावन पर्व को देखते हुए स्टेशनों पर लग रही यात्रियों की भारी भीड़ की वजह से रेलवे ने स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. इस ट्रेन को नई दिल्ली स्टेशन से लेकर पटना के बीच चलाया जाएगा. इस 900 किलोमीटर की दूरी को तय करने के लिए ये स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस केवल 11 घंटे 35 मिनट का समय लेगी.

हफ्ते में 3 दिन ही कर सकेंगे सफर

नई दिल्ली से लेकर पटना के बीच शुरू हो रही इस वंदे भारत स्पेशल ट्रेन को केवल हफ्ते में 3 दिन के लिए चलाया जाएगा जो दिल्ली से 11 नवंबर, 14, 16 नवंबर तक चले गी. जबकि पटना से दिल्ली के बीच इस स्पेशल वंदे भारत ट्रेन को 12, 15 और 17 नवंबर के बीच चलाया जाएगा. बात दें कि, नई दिल्ली से पटना के लिए शुरू हो रही वंदे भारत ट्रेन 02252/02251 में कुल 16 कोच लगाए गए हैं. जिसमें दो क्लास एक और एग्जीक्यूटिव चेयर कर भी लगाया गया है.

क्या है समय सारणी ?

गाड़ी संख्या 02252 नई दिल्ली से पटना जानें वाली इस ट्रेन को सुबह 7.35 मिनट पर रवाना किया जायेगा जो शाम 7 बजे पटना पहुंच जाएगी. वहीं गाड़ी संख्या 02251 पटना से चलने वाली इस ट्रेन को 7.30 मिनट पर हरी झंडी दिखाई जाएगी जो शाम 7 बजे नई दिल्ली पहुंच जाएगी.