वैष्णो देवी जानें का है प्लान, तो आज ही बुक करें Railway का ये पैकेज, बच जाएगा फिजूल का खर्च

Vaishno Devi tour package: 15 अक्टूबर 2023 से नवरात्रि का त्योहार शुरू होने जा रहा है. ऐसे में अधिकतर लोग मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाते. कुछ लोगों ने पहले से ही टिकट बुक कर रखा है तो कुछ लोग अभी प्लान बना रहे होंगे. अगर आप भी वैष्णो देवी दर्शन करने का प्लान बना रहे हैं तो इंडियन रेलवे की ओर से एक खास पैकेज वैष्णो देवी टूर पैकेज (Vaishno Devi tour package) शुरू किया जा रहा है. आप अभी इस पैकेज का लाभ उठाकर आसानी से सस्ती कीमत में मां वैष्णो का दर्शन करने के लिए दिल्ली से सफर शुरू कर सकते हैं.

दरअसल, भारतीय रेलवे की ओर से समय-समय पर लोगों के लिए सस्ती कीमत में टूर पैकेज ऑफर किया जाता है. इसी तरह इस नवरात्रि त्यौहार में रेलवे की ओर से वंदे भारत ट्रेन से मां वैष्णो देवी दर्शन के लिए पैकेज शुरू किया गया है. तो आइए इस पैकेज के बारे में जानते हैं..

वंदे भारत से कराया जाएगा सफर

इस टूर पैकेज में आपको नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से गाड़ी संख्या 22439 SVDK वंदे भारत एक्सप्रेस से सफर कराया जाएगा. यह ट्रेन सुबह 6:00 बजे दिल्ली से रवाना होगी और 2:00 बजे कटरा रेलवे स्टेशन पर आपको उतार देगी.

मिलेंगी ये सुविधाएं

इस पैकेज में आपको आने-जाने के लिए एक कन्फर्म टिकट और ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा आपको होटल से स्टेशन और स्टेशन से होटल ड्रॉप पिक और ड्रॉप के लिए सुविधा दी जाएगी.

कितना आयेगा खर्च

अगर आप इस पैकेज के माध्यम से अकेले सफर करना चाहते हैं तो आपको 9145 रुपए का खर्च उठाना होगा. जबकि डबल व्यक्ति के साथ 7660 रुपए और ट्रिपल तीन लोगों के साथ प्रति व्यक्ति 7290 देना होगा. वहीं अपने साथ 5 साल से लेकर 11 साल तक के बच्चे को लेकर जाते हैं तो प्रति बच्चे 6055 रुपए खर्चा करना होगा.

यहां से करें बुक

पैकेज का लाभ उठाने के लिए आप 11 अक्टूबर यानी आज से ही बुक कर सकते हैं. हालांकि, इस खास पैकेज के लिए हर मंगलवार ट्रेन चलाई जाएगी. अगर आप बुक करना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NDR010 पर क्लिक कर टूर से जुड़ी अधिक जानकारी ले सकते हैं.