महज 2 घंटे में पूरा होगा दिल्ली से अमृतसर का सफर, जल्द दौड़ेगी Bullet Train, जानें- रूट…

डेस्क : अब दिल्ली से अमृतसर जाना बेहद आसान हो जाएगा। बुलेट ट्रेन को लेकर रेल मंत्रालय ने काम शुरू कर दिया है। दरअसल, दिल्ली-चंडीगढ़ अमृतसर हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के निर्माण के लिए सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण शुरू कर दिया गया है।

इसमें बुलेट ट्रेनों के लिए 55 फीट चौड़ा रेलवे ट्रैक होगा, जिसे 320 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाने का प्रस्ताव है। l इस कॉरिडोर के बनने के बाद अमृतसर और दिल्ली के बीच यात्रा का समय पांच घंटे से कम होकर दो घंटे होने की उम्मीद है।

ग्रीन फील्ड में बनने वाले इस हाई स्पीड कॉरिडोर के लिए सर्वे का काम आईआईएम रिसर्च दिल्ली कर रही है, जिसकी 12 टीमें पंजाब पहुंच चुकी हैं। बुलेट ट्रेनों के लिए एक समर्पित 55 फीट चौड़ा रेलवे ट्रैक होगा, जिसे 320 किमी प्रति घंटे की गति से चलाने का प्रस्ताव है और उम्मीद है कि अमृतसर और दिल्ली के बीच यात्रा का समय मौजूदा पांच घंटे से कम होकर दो घंटे हो जाएगा।

प्रभावित निवासियों को मुआवजा मिलेगा

सर्वे करने वाले आईआईएम रिसर्च के प्रतिनिधि महेंद्र प्रताप ने बताया कि प्रोजेक्ट के लिए कुल 365 गांवों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘अधिग्रहण कब शुरू होगा इसके बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. इसमें पांच साल लग सकते हैं। प्रभावित निवासी को मुआवजा राशि दी जाएगी जो जमीन के कलेक्टर रेट से लगभग पांच गुना अधिक होगी।

ये होगा बुलेट ट्रेन का रूट

ट्रेन दिल्ली के द्वारका से शुरू होगी और सोनीपत, पानीपत, कुकुरक्षेत्र, अंबाला, मोहाली, लुधियाना, जालंधर और अमृतसर पर रुकेगी। रेलवे स्टेशन स्थापित करने के लिए मोहाली में एक अलग सर्वेक्षण हो रहा है।