अब वैष्णो देवी जाने में होगा आधा खर्च, IRCTC दे रहा है बंपर छूट, 11 दिनों तक चलेगी यात्रा, जाने रूट

न्यूज डेस्क : आईआरसीटीसी बीच-बीच में टूर पैकेज लेकर आता है। इन टूर पैकेज के तहत देश के विभिन्न जगहों का भ्रमण कराया जाता है। आज हम आपको IRCTC के एक ऐसे Tour Package के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आप माता वैष्णो देवी सहित कई धार्मिक स्थलों का यात्रा कर सकेंगे।

इस टूर पैकेज के तहत यात्रा की शुरुआत 11 अगस्त 2023 से शुरू होकर 10 रात और 11 दिनों तक चलेगी। इसके तहत तीर्थ स्थलों में माता वैष्णो देवी, ऋषिकेश, हरिद्वार, अमृतसर, मथुरा, वृंदावन, आगरा और अयोध्या शामिल है। यदि आप इस टूर पैकेज में रुचि रखते हैं तो इसके बारे में जानना जरूरी है।

भारत गौरव पर्यटन ट्रेन मार्ग

यात्रा में आपको प्राचीन मंदिर, महल और अन्य ऐतिहासिक स्थल देखने को मिलेंगे। आप इन शहरों के लोगों से भी मिलेंगे और उनकी संस्कृति के बारे में जानेंगे। इस पैकेज में आप उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे। यह पैकेज आपको भारत के इतिहास, संस्कृति और धर्म को नए नजरिए से देखने का मौका देगा।

यात्रा 11 दिनों तक चलेगी

आईआरसीटीसी, गया रेलवे स्टेशन की कार्यकारी पर्यटन मधुवती राय चौधरी ने बताया कि भारत गौरव पर्यटन ट्रेन 11 अगस्त 2023 से शुरू होगी और 21 अगस्त 2023 तक चलेगी। भारत गौरव पर्यटन ट्रेन कोलकाता रेलवे स्टेशन से शुरू होकर मेचेदा, खड़गपुर झारग्राम, टाटानगर, राउरकेला, रांची, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, हज़ारीबाग़ रोड, कोडरमा, गया, सासाराम और दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर ठहरेगी।

किराया कितना है

भारत गौरव टूरिज्म ट्रेन में यात्रा करने के लिए इकोनॉमी क्लास में प्रति व्यक्ति 17,700 रुपये और स्टैंडर्ड क्लास के लिए प्रति व्यक्ति 27,400 रुपये देने होंगे। कंफर्ट क्लास का किराया 30,300 रुपये प्रति व्यक्ति होगा। बता दें कि रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य आईआरसीटीसी इस टूर पैकेज में टिकट पर 33% की छूट भी मुहैया करा रहा है।

यात्रा ने मिलने वाली सुविधाएं

टूर पैकेज में आपको भोजन, यात्रा बीमा, टूर मैनेजर की मौजूदगी, आवास जैसी सभी यात्रा सुविधाएं मिलती हैं। आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं। इस दौरान अगर आपको कोई दिक्कत आती है तो आप 8595904082 या 8595904077 डायल करके टिकट बुक कर सकते हैं।