Indian Railway : टिकट है वेटिंग और सफर भी नहीं किया, फिर भी पैसा लेता है रेलवे, समझिए- पूरा खेल…..

Indian Railway : लोग आजकल ट्रेन में यात्रा करते समय पहले ही टिकट बुकिंग करवा लेते हैं। आजकल लोग ऑनलाइन टिकट बुकिंग करवा लेते हैं क्योंकि उन्हें कंफर्म टिकट चाहिए होता है। सबसे बड़ी चिंता उनको यही रहती है कि यात्रा करते समय उनका टिकट वेटिंग में ना रह जाए।

रेलवे (Railway) के नियमों के अनुसार अगर आपका टिकट वेटिंग में है तो आप यात्रा नहीं कर सकते हैं। खास तौर पर ऑनलाइन बुकिंग किया गया टिकट अक्सर वेटिंग में रह जाता है और इस तरह से आप अपनी यात्रा पूरी नहीं कर पाते हैं।

लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आपकी टिकट वेटिंग में रह जाती है और किसी कारण से आपकी यात्रा का प्लान बदल जाता है और आप ट्रेन में सफर नहीं कर पाते हैं। लेकिन फिर भी रेलवे (Railway) द्वारा आपसे शुल्क ले लिया जाता है।

अगर आपकी टिकट वेटिंग में रहती है तो यात्रा शुरू होने के समय आपका टिकट रद्द कर दिया जाता है। लेकिन टिकट कैंसिल करने के लिए आपसे कुछ शुल्क लिया जाता है। हालांकि टिकट कैंसिल करने का शुल्क काटने के बाद बाकी पैसा आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

कितना लगता है चार्ज

Railway के बनाए गए नियमों के अनुसार अगर आपने ऑनलाइन टिकट करवाया है और यह वेटिंग में रहता है तो चार्ट बन जाने के बाद आपका टिकट अपने आप ही कैंसिल कर दिया जाता है और आपसे इसके एवज में 60 से 65 रुपये चार्ज वसूला जाता है।

लेकिन अगर आपने अपना टिकट विंडो से खरीदा है और यह वेटिंग में है तो ट्रेन छूटने के 30 मिनट पहले आप इसे कैंसल करवा सकते हैं। इसके बदले में रेलवे (Railway) आपसे कैंसिल चार्ज और GST लेता है और बाकी पैसा आपको वापस दे देता है। यह नियम फर्स्‍ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी और स्‍लीपर सभी क्‍लास के टिकट पर समान रूप से लागू होता है।

ऑनलाइन टिकट करवाने पर

अगर आप IRCTC के ऐप से या रेलवे (Railway) की आधिकारिक वेबसाइट से अपना ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं तो ट्रेन का चार्ट बनने के बाद अपने आप टिकट कैंसिल (Ticket Cancel) हो जाती है। लेकिन टिकट कैंसिल होने के लिए आपसे 60 रुपये शुल्क लिया जाता है और 4 दिन के अंदर आपका बाकी पैसा आपको वापस मिल जाता है। चाहे फिर आपने वेटिंग टिकट पर यात्रा की है या नहीं की है, लेकिन रेलवे द्वारा आपसे चार्ज वसूला जायेगा।

कन्फर्म टिकट कैंसिल करने पर

आपको वेटिंग में टिकट रहने पर कैंसिल करने के लिए तो कम शुल्क देना पड़ता है लेकिन अगर आप कंफर्म टिकट (Confirm Ticket) को कैंसिल करते हैं तो इसके लिए आपको ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे। अगर आप ट्रेन का चार्ट बनने से 48 घंटे पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो फर्स्ट क्लास एसी पर 240 रुपये, सेकंड एसी पर 210 रुपये, थर्ड एसी पर 190 रुपये और स्लिपर के लिए 120 रुपये शुल्क लिया जाता है। लेकिन अगर आप ट्रेन रवाना होने से 4 घंटे पहले अपना कन्फर्म टिकट कैंसिल करते है तो आपको कोई भी रिफंड (Refund) नहीं दिया जाता है।