क्या आप जानते है Train में इन मरीजों को किराए में मिलती है छूट, देखें – बीमारियों की लिस्ट….

Railway : भारतीय रेलवे द्वारा हर वर्ग के लोगों को ट्रेन (Train) में सफर की सुविधा दी जाती है। रेलवे (Railway) की यात्रा करने की नई श्रेणी है जिसमें फर्स्ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर कोच के अलावा जनरल कोच भी है। हर कोई व्यक्ति अपनी सुविधा और बजट के अनुसार इनमें सफर कर सकता है।

लेकिन फर्स्ट एसी का किराया बहुत महंगा है जो लोग अपने बजट के हिसाब से स्लीपर या जनरल कोच में भी सफर कर सकते हैं। इसके अलावा कुछ नियमों के अनुसार खास और जरूरतमंद लोगों को रेलवे किराये में छूट भी दी जाती है। आपको पता होना चाहिए सीनियर सिटीजन के अलावा कुछ ऐसे मरीज है जिन्हें रेलवे किराए में छूट दी जा रही है।

अगर किसी के घर में रेलवे (Railway) से संबंधित नियमों के अनुसार बताई गई बीमारी का मरीज है तो उसे रेल के किराए में छूट दी जाएगी। इसके साथ ही मरीज के साथ आने वाले एक व्यक्ति को भी किराये में छूट देने का नियम बनाया गया है। आइये आपको बताते हैं कि रेलवे के नियमों के अनुसार किन-किन बीमारियों के मरीजों को किराए में छूट दी जाती है?

  • इस लिस्ट में कैंसर के मरीज है और उनके साथ जा रहे एक व्यक्ति को किराए में छूट मिलती है। ऐसे मरीजों को फर्स्ट क्लास या सेकंड क्लास एसी में 75 फीसदी की छूट मिलती है और थर्ड क्लास व स्लीपर क्लास में 100 फीसदी की छूट दी जा रही है। फर्स्ट एसी और एसी-2 टियर में 50 फीसदी की छूट मिलती है। इनके साथ अटेंडेंट को स्लीपर और एसी-3 में 75 फीसदी की छूट मिलती है।
  • इसके अलावा हार्ट की सर्जरी ऑपरेशन के लिए जा रहे हैं मरीज के साथ एक अटेंडेंट और डायलिसिस के लिए जा रहे किडनी के मरीज को भी रेलवे किराए में छोड़ दी जाती है। इसके अलावा थैलेसीमिया के मरीज को भी रेलवे किराए में छूट मिलती है। इन मरीजों को सेकेंड, स्लीपर, फर्स्ट क्लास, एसी-3 टियर, एसी चेयर कार में 75 फीसदी, फर्स्ट और एसी-2 टियर में 50 फीसदी छूट मिलती है तो वहीं इनके साथ जाने वाले अटेंडेंट को भी ये सुविधाएं मिलती है।
  • इसके अलावा एनीमिया के मरीज को AC चेयर कार, AC 2 टियर और AC 3 टियर में 50 फीसदी किराये की छूट दी जाती है।
  • इसके अलावा टीबी के मरीज और उनके साथ जा रहे एक व्यक्ति को 1st क्लास, 2nd क्लास और स्लीपर क्लास में यात्रा करने पर 75 फीसदी किराये में छूट मिलती है।
  • हीमोफीलिया के जो मरीज इलाज या चेकअप के लिए जा रहे हैं उन्हें और उनके साथ जाने वाले एक व्यक्ति को किराए में छूट मिलती है। इन्हे 1st क्लास, AC 3 टियर, AC चेयर कार, स्लीपर क्लास और सेकंड क्लास में सफर करने पर 75 फीसदी की छूट दी जाती है।
  • एड्स के मरीजों को सेकंड क्लास में जाने पर 50 फीसदी की छूट किराये में दी जाती है।
  • इसके अलावा गैर संक्रमण वाले कुष्ठ रोगियों को भी 1st, 2nd और स्लीपर क्लास में 75 फीसदी की छूट किराये में दी जाती है।