Indian Railway : Train सफर के दौरान Free मिलती है ये सुविधाएं! नहीं पता तो जान लीजिए

Indian Railway: भारतीय रेलवे से हर रोज लाखों की संख्या में लोग यात्रा करते हैं. रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा और रखरखाव के लिए खास ख्याल रखता है. इसके अलावा रेलवे द्वारा यात्रियों को कई सुविधा दी फ्री में दी जाती है जिसकी जानकारी यात्रियों को नहीं होती है. इसी कारण यात्री इसका फायदा नहीं उठा पाते हैं जानते हैं ट्रेन टिकट बुकिंग के दौरान मिलने वाली सुविधाओं के बारे में.

मेडिकल की सुविधा

यात्रा के दौरान किसी भी यात्री को ट्रेन में किसी भी मेडिकल इमरजेंसी के समस्या होती है या अचानक तबीयत खराब हो जाती है तो ऐसी स्थिति में रेलवे की ओर से फर्स्ट एंड (India Railway First Aid)की सुविधा प्रदान की जाती है. इस सुविधा से यात्री को काफी मदद मिल सकती है जिसके लिए आपको केवल रेलवे द्वारा नियुक्त ट्रेन में मौजूद TTE से संपर्क करना होगा.

फ्री वाई-फाई कनेक्शन

आज लगभग सभी रेलवे स्टेशनों पर रेलवे द्वारा अपने यात्रियों के लिए फ्री में वाईफाई कनेक्शन की सुविधा दी गई है. यात्री प्लेटफार्म पर बैठकर इस सुविधा का आधा घंटे के लिए आसानी से यूज कर सकता है. इसके अलावा प्लेटफार्म पर यात्रियों के लिए एक और सुविधा दी जाती है.

जिसमें यात्रियों को मौका मिलता है कि वह अपने पसंद का प्लान भी यहां से खरीद सकता है. जैसे कि ₹10 के खर्च में 5GB डाटा और ₹15 की खर्च में 10GB डाटा दिया जाता है. जो 34 MBPS की स्पीड से चलता है हालांकि इस की वैलिडिटी 1 दिन तक की होती है. इसके अलावा ₹20 में 5 दिन के लिए 10GB डाटा दिया जाता है.

वेटिंग रूम की सुविधा

कई बार कई ट्रेनें कई घंटे लेट हो जाती हैं जिसके लिए यात्रियों को कई घंटे तक इंतजार करना पड़ता है. ऐसे में यात्री रेलवे द्वारा फ्री वेटिंग रूम की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. जिसके लिए यात्री अपने वाली टिकट के 2 घंटे पहले और यात्रा के 2 घंटे बाद का समय वेटिंग रूम में बिता सकता है. जबकि रात के समय में 6 घंटे तक का समय है वेटिंग रूम में बिता सकता है.

क्लॉक रूम सर्विस

Indian Railway द्वारा यात्रियों को क्लॉक रूम की सर्विस भी दी जाती है. जिसके लिए यात्रियों को कुछ पैसे खर्च करने होते हैं. यात्री इस रूम में अपना ट्रैवल बैग बैग जैसे सामान को ले जा सकता है. क्लॉक रूम के यह पहले यात्रियों को 24 घंटे के लिए ₹15 का खर्च उठाना पड़ता था. जिसमें यात्री ₹10 प्रति यूनिट के हिसाब से अपना सामान रख सकता था. वहीं अब 24 घंटे के लिए ₹20 का खर्च चुकाना पड़ता है और ₹12 प्रति यूनिट के हिसाब से सामान के लिए देना पड़ता है.