ये है Railway का Report Card- 5 लाख युवाओं को दी नौकरी, बिछाई 5600KM रेल लाइन, पढ़े-रिपोर्ट…

Indian Railway: भारतीय रेलवे की ओर से 2014 से लेकर अब तक कुल 5 लाख से अधिक युवाओं को नौकरी दिया जा चुका है. जिसमें से गत वर्ष 1.5 लाख युवाओं को रेलवे में नियुक्ति पत्र दिया गया तो इसके लिए अब विश्व की सबसे बड़ी ऑनलाइन परीक्षा का भी आयोजन किया जा चुका है. जिसमें 2.37 करोड़ अभ्यर्थी शामिल होंगे इतना ही नहीं रेलवे कई गैर तकनीकी और तकनीकी पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है.

वहीं अगर रेलवे के आंकड़ों पर नजर मारे तो ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन, सिग्नल सिस्टम, रेलवे स्टेशनों के मोडिफिकेशन और रेल लाइनें सहित अन्य कामों के लिए 10 लाख कामगार श्रमिकों को नौकरी दी जा रही है. बता दें कि, 1 किलोमीटर रेल लाइन के निर्माण के लिए सालाना 33000 मानव श्रम दिवस की आवश्यकता पड़ती है. अब इस तरह पिछले वर्ष रेलवे की ओर से 56000 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का निर्माण किया गया. जिसमें कुल सालाना 5 लाख लोगों को रोजगार दिया गया.

बता दें कि, इसके अलावा ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन, रेलवे स्टेशन, मोडिफिकेशन और सिग्नल सिस्टम जैसे कामों के लिए 10 लाख श्रमिकों को जोड़ा गया. वहीं पिछले 2004 से लेकर 2014 तक रेलवे में केवल 411000 युवाओं को नौकरी दी गई थी.

जबकि 2014 के बाद 5 लाख युवाओं को नौकरी मिल चुकी है. अगर मोटे तौर पर आंकड़ा लगे तो हर साल देश के 54000 युवाओं को रेलवे में नौकरी दी गई है. जिसमें तमाम पद टेक्नीशियन, लोको पायलट, जूनियर इंजीनियर, रेल संरक्षण वर्ग, ट्रेन मैनेजर, कमर्शियल क्लर्क शामिल है.

20 लोको पायलट के लिए चल रही भर्ती

रेलवे की सबसे हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन बुलेट ट्रेन को चलाने के लिए 20 लोको पायलट की नियुक्ति के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. वहीं इसके साथ-साथ रोलिंग स्टॉक और डाटा बेस जैसे तमाम कामों के लिए भी बड़ी संख्या में भर्ती की जा रही है. इसके आवेदन की अंतिम तिथि 7 दिसंबर 2023 ते की गई है.