BSNL शुरू करने जा रही 4G सर्विस- अब Jio और Airtel की बोलती करेगी बंद! जानें- कितना सस्ता होगा?

BSNL : देखा जाए तो इस समय देश में सभी टेलीकॉम कंपनियां 5G सर्विस प्रदान कर रही हैं। इस समय Jio और Airtel अपने ग्राहकों को 5G सर्विस देकर उन्हें अपनी तरफ आकर्षित कर रही है। डिजिटल युग के दौर में अब सरकारी कंपनी BSNL ने भी अपना नेटवर्क को ग्रेड करना शुरू कर दिया है।

आपको बता दे अगर आप बीएसएनएल के ग्राहक है तो सरकार ने अब कंपनी को 4G सर्विस शुरू करने की अनुमति दे दी है। इसके बाद पंजाब सहित देश के कुछ हिस्सों में BSNL 4G सर्विस शुरू करेगी जबकि पंजाब में इसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है।

अगले साल फरवरी या मार्च के महीने में राजस्थान में भी 4G सर्विस शुरू करने की उम्मीद है। BSNL 4G सर्विस के साथ ही 5G सर्विस भी शुरू करने की प्लानिंग कर रही है। अगले साल जून के बाद बीएसएनएल के 5G सेवाएं भी शुरू हो जाएगी जिससे ग्राहकों को काफी फायदा होगा।

इसके साथ ही BSNL के 5G सर्विस में आने से रिचार्ज प्लान और भी सस्ते हो जाएंगे। वर्तमान में ₹250 के रिचार्ज में अनलिमिटेड कॉल के साथ रोज नहीं 1GB उत्तर दिया जा रहा है। हालांकि बीएसएनएल के आने के बाद यह रिचार्ज और सस्ते हो जाएंगे।

वर्तमान में है 3G सर्विस

BSNL द्वारा इस समय ग्राहकों को 3G सर्विस प्रदान की जा रही है लेकिन इसकी स्पीड 4G सर्विस के बराबर दी जा रही है। भारत में 4G सेवाएं 2012 से शुरू हो चुकी थी। लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से BSNL को स्पेक्ट्रम और अन्य सुविधाएं न देने के कारण यह पीछे रह गई।

देश में 9% मार्केट और जोधपुर में 3 लाख ग्राहक

देश में मोबाइल सर्विस उपलब्ध करवाने वाली काफी कंपनियां है लेकिन मुख्य रूप से 6 कंपनियों ने ही इस पर अपना कब्जा जमा रखा है, जिनमें बीएसएनल सबसे ऊपर है, क्योंकि BSNL ने देश में 8.7 फ़ीसदी मार्केट को अपने कब्जे में ले रखा है इसके बाद में जिओ, रिलाइंस कम्युनिकेशन, भारती एयरटेल, वोडाफोन, महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड है। जोधपुर में 3 लाख कस्टमर के साथ पुरे देश में BSNL के 10 करोड़ यूजर्स है।

5 जी नेटवर्क लाने की हो रही है तैयारी

पुरे देश में 5 जी नेटवर्क उपलब्ध है, लेकिन BSNL अभी 3 जी पर ही अटका हुआ हैं लेकिन अब यह कम्पनी तेजस और सी-डॉट (सेंटर फॉर डवलपमेंट ऑफ टेलीमीट्रिक्स) के साथ मिलकर अपने नेटवर्क को अपग्रेड करने वाली हैं। सी-डोट कम्पनी 5जी स्टैंडअलोन रेडियो (एसए), कोर, आईपी मल्टीमीडिया सिस्टम लगा रही है। इस समय केवल देश में रिलायंस जियो के पास ही 5G एसए नेटवर्क है। इसका मतलब Jio के पास अलग से 5G नेटवर्क का जाल है जो 2G, 3G और 4G सेवाओं के साथ मिला हुआ नहीं है।