Railway : रेलवे का नया टाइम टेबल हुआ लागू , 200 ट्रेनों की बढ़ी स्पीड, जाने यात्रियों को मिलने वाले फायदे

Railway : भारत में लगभग सभी नागरिक रेलवे की सुख सुविधाओं का फायदा ले रहे हैं और देश में करीब 2 करोड़ से ज्यादा लोग हर रोज अपने गंतव्य पर रेलवे के द्वारा पहुंचते हैं। भारतीय रेलवे (Railway) दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है। इस दौरान रेलवे भी अपने यात्रियों की पूरी सुख सुविधाओं का ध्यान रखना है। रेलवे (Railway) को हाईटेक किया जा रहा है और इस दौरान प्लेटफार्म को वर्ल्ड क्लास लुक दिया जा रहा है। नई रेलवे ट्रैक बनाकर हाई स्पीड ट्रेनों की शुरुआत की जा रही है। इस के तहत अब 198 ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने का काम भी किया जा रहा है।

भारतीय रेलवे के इस फैसले से अब ट्रेनों के समय में 5 मिनट से लेकर 65 मिनट तक की बचत होगी। इसके अलावा कुछ ट्रेनें ऐसी है जिनके स्टॉपेज कम किए गए है और इससे गंतव्य पर पहुंचने में कम समय लगेगा।

बढ़ाई जाएगी 198 ट्रेनों की रफ्तार

रेलवे ने यह फैसला उत्तर पश्चिम रेलवे के लिए लिया है जहां पर कुल 468 ट्रेनों का संचालन होता है और 578 रेलवे स्टेशन मौजूद है। अब उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के लिए 1 अक्टूबर से नहीं समय सारणी जारी की गई है। इसके तहत 198 ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के साथ ही 80 ट्रेनों के नए स्टॉपेज भी बनाए गए है।

उत्तर-पश्चिम रेलवे द्वारा नई ट्रेनें शुरू की गई जिसमें साप्ताह में 6 दिन के साथ अलग-अलग कैटेगरी शामिल है। इसके अलावा 12 ट्रेनों का संचालन भी बढ़ाया गया है। अब तक इस जोन में 110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेनें चल रही थे लेकिन अब इनकी स्पीड बढ़ाकर 130 किलोमीटर प्रति घंटा की गई है।

चल रही है 3 वंदे भारत ट्रेनें

इसके साथ ही रेलवे (Railway) ने उत्तर-पश्चिम रेलवे के तहत 3 वंदे भारत ट्रेनों का संचालन भी किया जा रहा है। इनमे से पहली जयपुर से दिल्ली के बीच तो दूसरी जोधपुर से अहमदाबाद के बीच और तीसरी उदयपुर से जयपुर के बीच चल रही है। इसके साथ ही यात्रियों को अधिक सुविधा देने के लिए हाई स्पीड ट्रेनों की रफ्तार भी बढ़ाई जा रही है और इसे 110 किलोमीटर प्रति घंटा से 130 किलोमीटर प्रति घंटा किया जा रहा है। अब तक इनके ट्रायल रन का काम भी पूरा हो गया है।

रेलवे से संबंधित जानकारी लिए 139 पर करें कॉल

इसके अलावा इस जोन की अधिकारी शशि कुमारी ने बताया कि उत्तर-पश्चिम रेलवे (Railway) में कई नए काम हो रहे है। नए प्लेटफार्म, स्टेशन के अलावा नई रेलवे लाइन और रेलवे लाइन के दोहरीकरण कार्य भी किए जा रहे हैं। इसके अलावा अगर आपको रेलवे (Railway) या ट्रेन से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप 139 पर कॉल कर पता कर सकते है।