Railway Earnings : ट्रेन टिकट से नहीं, रेलवे की सबसे ज्यादा कमाई कहां से होती है? यहां जानिए पूरी डिटेल

Railway Earnings : आप लोगों को पता ही है कि भारतीय रेलवे को देश की जीवन रेखा कहा जाता है। इतना ही नहीं बल्कि हर रोज करोड़ों लोग रेलवे से सफर कर अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं। हालांकि भारतीय रेलवे देश का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क भी है।

लेकिन रेलवे को सिर्फ करोड़ यात्रियों के टिकट खरीदने से भी इतनी कमाई नहीं होती जितना बाकी चीजों से हो जाती है। क्या आपको पता है कि इतनी कमाई रेलवे की कहां से होती है? आपकी जानकारी के लिए बता दे कि रेलवे की सबसे ज्यादा कमाई माल ढुलाई से होती है। पहली तिमाही में ही रेलवे ने माल ढुलाई से हजारों करोड़ रुपये की कमाई की है।

76 करोड़ टन माल की हुई ढुलाई

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में करीब 75.82 करोड़ टन माल की ढुलाई की है। जबकि पिछले साल इतने ही समय में रेलवे ने 73.66 करोड़ टन माल की ढुलाई की थी। रेलवे मंत्रालय की तरफ आवाज मिली जानकारी के अनुसार इन 6 महीनों में माल की ढुलाई 2.15 करोड़ टन ज्यादा रही है।

रेलवे मंत्रालय ने जारी किया बयान

मंत्रालय से मिली रिपोर्ट के अनुसार रेलवे ने अप्रैल से सितंबर की तिमाही में 81,697 करोड़ रुपये कमाए है। जबकि पिछले साल इसी समय में ही रेलवे ने 78,991 करोड़ रुपए कमाए थे। इस तरह से रेलवे ने इस तिमाही 2706 करोड़ रुपये अधिक कमाई की है। इस दौरान रेलवे ने सितंबर में 12.35 करोड़ टन माल की ढुलाई की थी जबकि पिछले साल इसी समय में 11.58 करोड़ टन माल की ढुलाई की गई थी। इस बार पिछले साल की तुलना में 6.67 प्रतिशत माल की ढुलाई ज्यादा हुई है।

राजस्व में हुई बढ़ोतरी

माल ढुलाई में बढ़ोतरी होने के कारण रेलवे के राजस्व में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आपको बता दें कि रेलवे ने सितंबर 2022 में माल ढुलाई से 12,332.7 करोड़ रुपये कमाए थे जबकि इस बार सितंबर 2023 में रेलवे ने माल ढुलाई से 12,956.35 करोड़ रुपये कमाए है। इस तरह इस बार रेलवे ने 5.06% ज्यादा कमाई की है।

सितंबर में कितनी हुई माल ढुलाई

मंत्रालय ने कहा कि रेलवे ने सितंबर के महीने में कोयले में 5.97 करोड़ टन, तैयार इस्पात में 57.8 लाख टन, सीमेंट में 62.5 लाख टन, लौह अयस्क में 1.42 करोड़ टन, खाद्यान्न में 45.4 लाख टन और उर्वरक में 42.3 लाख टन का लदान किया।