Indian Railway : पैसेंजर ट्रेन में 24 कोच…मालगाड़ी में लगते हैं 50 डिब्बे, जानें – वजह….

Passenger Vs Goods Train : भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. जहां से हर रोज लाभ को लोग सफर करते हैं और हजारों ट्रेनों का संचालन होता है. भारतीय रेलवे से लोग इसलिए सफर करना पसंद करते हैं क्योंकि कम कीमत में अधिक से अधिक दूरी और बेहद खास सुविधा के साथ लोगों को सफर करने का मौका मिलता है.

ऐसे में माल की धुलाई के लिए भी रेलवे द्वारा मालगाड़ी का संचालन किया जाता है. जिसकी मदद से एक राज्य से दूसरे राज्य में सामान की सप्लाई की जाती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी में कौन सी ट्रेन में अधिक कोच लगे होते हैं? अगर नहीं तो आइए जानते हैं…

किसने कितने कोच

वहीं अगर बात पैसेंजर ट्रेन में लगी कोच की की जाए तो इसमें अधिकतम 24 कोच लगाए जाते हैं. जिसमें कुछ-कुछ एक के तो कुछ-कुछ स्लीपर और कुछ-कुछ जनरल के लगाए जाते हैं. इसके अलावा मालगाड़ी की बात की जाए तो इसमें अधिकतम 50 कोच लगाए जाते हैं. जिसमें तमाम तरह के माल को धुलाई की जाती है कोयले से लेकर खाद्य पदार्थ भी सप्लाई किया जाता है.

मालगाड़ी की विशेषताएं

मालगाड़ी को लेकर अधिकतम लोगों के मन में सवाल उठता है कि इसकी लंबाई और चौड़ाई तो आपको बता दें कि इसकी लंबाई 11 मीटर से 15 मीटर तक होती है. इसके अलावा मालगाड़ी की कोक की लाइफ भी 40 वर्ष तक तय की जाती है.