Indian Railway : अब दलालों की खैर नहीं! ‘वेटिंग टिकट’ पर कोटा लगाने के लिए भरना पड़ेगा ये फॉर्म…..

Indian Railway : रेलवे से यात्रा करने की उम्मीद करता है और चाहता है कि उसका सफर आराम से कट जाए। लेकिन देखा जाए तो त्यौहारी सीजन में काफी भाग दौड़ रहती है और लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पाती है। इसलिए कई सारे लोग कंफर्म टिकट प्राप्त करने के लिए दलालों के पास जाते हैं और उनसे कोटा की टिकट प्राप्त करने के लिए कहते है।

इसी तरह दलाल भी जरूरतमंद लोगों से मनचाहा पैसा ऐंठ लेते हैं और उन्हें फर्जी कोटा देकर टिकट करवा देते हैं। लेकिन आप उत्तर रेलवे ने इसके खिलाफ जाँच शुरू कर दी है। आइये जानते है कि रेलवे (Railway) ने इसे रोकने के लिए क्या कदम उठाया है?

दलाल लगवा रहे कोटा

देखा जाए तो त्योहार के सीजन में दिल्ली से चलने वाली अधिकतर ट्रेनों की सीट बुक हो जाती है और यात्री कंफर्म टिकट पाने के लिए दलालों के चक्कर काटते रहते हैं। लेकिन दलाल भी लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर उनसे मनचाहा पैसा ऐंठ लेते हैं। उसके बाद कुछ दलाल ऐसे होते हैं जिनकी रेलवे (Railway) के अधिकारियों को भी कुछ पैसा खिलाकर वह सांसद के कोटा से फॉर्म लगवा देते हैं।

रेलवे ने शुरू किया अभियान

इसलिए रेलवे (Railway) की तरफ से इस धांधली को रोकने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है और सभी डिवीजन को इस बारे में निर्देश भी जारी कर दिए हैं। रेलवे (Railway) ने कंफर्म टिकट पर यात्रा कर रहे हैं लोगों से चलती ट्रेन में पूछताछ करने को कहा है कि कहीं कोटा की टिकट उन्होंने पैसे देकर तो नहीं ली है। इसके अलावा जिन यात्रियों की जांच पड़ताल की जाएगी और सवाल पूछे जाएंगे उन सभी की जानकारी भी हर रोज रेलवे डिविजन को देनी होगी।

सफर के दौरान देनी होगी जानकारी

रेलवे अधिकारी ने बताया है कि जिस सीट पर कोटा लगा हुआ होता है, उस पर यात्रा कर रहे यात्री का नाम, पता, मोबाइल नंबर, PNR नंबर, यात्रा की जानकारी और कोटा लगवाने वाले अधिकारी और यात्री के बीच संबंध की बात भी पूछने के निर्देश दिए है। इसके अलावा यात्री के कार्ड का सत्यापन करने के लिए एक आवेदन फार्म भरवाया जाएगा और यह प्रक्रिया काफी ट्रेनों में शुरू भी हो चुकी है।