Sawan 2023 : सावन में Train में नहीं मिलेगा नॉनवेज? जानें – IRCTC ने क्या कहा –

Sawan 2023: भगवान शिव का प्रिय महीना सावन कल 4 जुलाई से शुरू होने वाला है और इसे लेकर भारतीय लोगों में काफी उत्साह और श्रद्धा भी है। सावन के महीने में अधिकतर हिन्दू नॉनवेज नहीं खाते हैं और कई लोग ऐसे हैं जो सावन में सोमवार का व्रत करते हैं। लेकिन, सावन का महीना शुरू होने से पहले ही अब रेलवे के फूड मेनू को लेकर चर्चाएं शुरू हो चुकी है। वायरल खबरों में बताया जा रहा है कि सावन के महीने में ट्रेनों (Train ) में नॉनवेज नहीं दिया जाएगा। आइये आपको बताते है पूरी सच्चाई क्या है?

IRCTC ने किया ट्विट

ऐसे में खबर आ रही है कि बिहार में किसी भी ट्रेन में यात्रियों को नॉनवेज नहीं दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार बिहार के भागलपुर में IRCTC ने घोषणा की है और बताया है कि ‘सावन’ के महीने में ट्रेन यात्रा के दौरान यात्रियों को शाकाहारी भोजन ही परोसा जाएगा। IRCTC ने इन खबरों का खंडन करते हुए ट्वीट किया है।

IRCTC ने किया खंडन

ऐसी वायरल खबरों को देखते हुए IRCTC ने ट्वीट कर कहा है कि रेलवे विभाग की तरफ से ऐसा कोई भी बयान नहीं दिया गया है। ट्विटर पर पोस्ट करते हुए आईआरसीटीसी ने बताया कि रेलवे विभाग ने ऐसा कोई भी बयान जारी नहीं किया है। यात्रियों को सभी प्रकार की खाने की चीजें उपलब्ध करवाई जाएंगी। इस तरह की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी लेकिन आईआरसीटीसी के ट्वीट ने इन बातों का खंडन किया है।

वायरल खबर में थी ये चर्चा

हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ खबरें वायरल हो रही थी जिनमें बताया जा रहा था कि सावन के महीने में रेलवे यात्रियों को बिना लहसुन प्याज का भोजन परोसा जाएगा। इसके साथ ही पूरे सावन में फल भी दिए जाएंगे। ट्रेनों में 4 जुलाई से ही नॉनवेज देना बंद कर दिया जाएगा और साफ सफाई का भी ध्यान रखा जायेगा। लेकिन अब IRCTC ने इन सभी बातों को नकार दिया है।