New Vande Bharat : वंदे भारत एक्सप्रेस का रंग नारंगी क्यों? मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया बड़ी वजह

New Vande Bharat: भारतीय रेलवे में शुरू की गई नई रेल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के रंग के परिवर्तन को लेकर लंबे समय से सोशल मीडिया पर चल रहे सवालों जवाब का खुलासा करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने साफ कर दिया है. कि इस रेल के नारंगी रंग को लेकर किसी तरह की कोई राजनीति नहीं की गई है. बल्कि इसके पीछे का एक बेहद खास साइंटिफिक रीजन बताते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर वंदे भारत एक्सप्रेस के स्लीपर वर्जन की एक तस्वीर भी शेयर की है.

नई वंदे भारत क्यों नारंगी रंग में ?

मंत्री अश्विनी वैष्णव में सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि, लोगों के आंखों के लिए दो रंग सबसे खास माना जाता है. जिसमें एक नंगी और दूसरा पीला होता है. क्योंकि इन दोनों रंगों को लोग दूर से ही देख लेते हैं और यही वजह है कि 80% ट्रेन नारंगी रंग की यूरोप में चलाई जाती है क्योंकि पीले और नारंगी रंग के मिश्रण से ही नारंगी रंग का जन्म होता है. उन्होंने आगे कहा कि सिल्वर रंग जैसे भी तमाम तरह के रंग है जो पीले और नारंगी रंग से काफी अलग होते हैं, लेकिन हम लोग आंखों से उन्हें सही तरीके से नहीं देख पाते हैं.

विमानों के ब्लैक बॉक्स भी नारंगी रंग

उन्होंने आगे कहा कि आपने कभी भी देखा होगा कि विमान और जहाज में ब्लैक बॉक्स भी नारंगी रंग का बनाया जाता है. लेकिन इसका मतलब वहां पर बचाव और जीवन रक्षक जैकेट के तौर पर किया जाता है.

2024 में आ रही नई वंदे भारत

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव में आगे कहां सोशल मीडिया पर अब तक लोगों ने स्लीपर वर्जन में आने वाली नई बंदे भारत की तस्वीर को देख लिया है. हम लगातार इस पर काम कर रहे हैं और आने वाले 2024 के मध्य तक इसे आम लोगों की सुविधा के लिए लॉन्च किया जाएगा.