Train Ticket : अब तत्काल टिकट कंफर्म होने के बाद ही कटेगा पैसा, जान लीजिए रेलवे का नया तरीका….

Train Ticket : इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने ऑनलाइन माध्यम से टिकट बुकिंग करने वाले लोगों के लिए एक खास सुविधा शुरू किया है. जिसे “ऑटो पे ” नाम से शुरू किया गया है. इस फीचर के माध्यम से आप पैसेंजर टिकट कन्फर्म होने पर ही पेमेंट कर सकेगा यानी कि बिना कन्फर्म टिकट कोई पेमेंट नहीं करना होगा. अगर आप भी इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं कैसे ?

दरअसल, इस फीचर की मदद से भारतीय रेलवे पैसेंजर के PNR बनाने के लिए उनके खाते से पैसा कटता है. हालांकि, इस प्रक्रिया को इस तरह बनाया गया है जैसे की UPI का इस्‍तेमाल करके IPO आवेदन के लिए किया जाता है.

ऐसे करें इस्तेमाल

  • इसके लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट या फिर ऐप को इंस्टॉल करना होगा जिसके बाद आपको यहां पर ट्रैवल से जुड़ी पूरी डिटेल भरनी होगी.
  • यहां अब आपको ट्रेन कोच की डिटेल और ट्रेन सेलेक्ट करना होगा.
  • इसके बाद आपको चैन किए हुए कोच के पेमेंट के लिए भुगतान के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जहां आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे उनमें से ipay का भी एक ऑप्शन दिखाई देगा.
  • अब जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने पेमेंट से जुड़े कई ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें ऑटो पे, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग दिखाई देगा.
  • अब आपको इनमें से कोई एक को सेलेक्ट करते हुए पूरी डिटेल भरने के बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा.