अब Railway Station पर केवल 100 रुपये में मिलेगा लग्जरी रूम, ये रहा बुकिंग का तरीका…

Indian Railway : भारतीय रेल (Indian Railway) में सफर करना काफी आरामदायक और सुविधाजनक हो गया है। भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। अब गर्मियों की छुट्टियां और त्योहारों पर होने वाली भीड़ भाड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने एक और सुविधा यात्रियों के लिए शुरू की है। यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं जिनसे उनकी यात्रा आरामदायक हो जाती है।

अब शुरू की नई सुविधा

जानकारी के लिए बता दें अगर आपकी ट्रेन काफी लेट हैं और आप स्टेशन (Railway Station) पर ट्रेन के समय से पहले ही पहुंच चुके हैं तो आप को रोकने के लिए आप कमरा भी आसानी से मिल जाएगा। लेकिन कई लोगों को रेलवे की सुविधा के बारे में पता नहीं है और वे स्टेशन के आसपास किसी अच्छे होटल में रूम ले कर रहते हैं। लेकिन अब आपको किसी होटल में जाकर ज्यादा पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है बल्कि रेलवे स्टेशन पर ही ठहरने के लिए रूम मिल जायेगा और वो भी काफी कम कीमत में।

इतने सस्ते में मिल रहा है रूम

आपको बता दें रेलवे स्टेशन पर भी होटल की तरह कहने के लिए शानदार कमरों की व्यवस्था होती है। इसमें आपको AC रूम से लेकर साधारण रूम मिल जाएंगे, जिसमें आपकी जरूरत की सारी चीजें उपलब्ध होंगी। इन कमरों में एक रात का किराया 100 रुपये से लेकर 700 रुपये तक हो सकता है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आप रूम बुक कर सकते है।

ऐसे करें रूम बुक

• सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट पर लॉगिन करके माय बुकिंग के ऑप्शन में जाना होगा।
• इसके बाद आपको नीचे की तरफ ‘रिटायरिंग रूम’ का ऑप्शन मिल जाएगा जिस पर क्लिक करना है।
• यहां पर आपको कमरा बुक करने का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें आपको अपनी निजी जानकारी और यात्रा की जानकारी दर्ज करनी होगी।
• पेमेंट की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपका रूम बुक हो जाएगा।