Train Ticket Rule : अगर एक PNR पर कुछ सीट कंफर्म और कुछ वेटिंग है, जानें- सफर का नियम..

Train Ticket Rules : भारतीय रेलवे की तानो से हर रोज करोड़ की संख्या में लोग सफर करते हैं और उन्हें सफल करने के लिए टिकट की जरूरत होती है. लेकिन कई बार लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पाता है. जिसकी वजह से उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है तो कई बार एक ही पीएनआर नंबर से 3 से 4 लोगों को सेट दिया जाता है.

जिसमें से दो से तीन लोगों का सीट भी कंफर्म हो जाता है और बचे एक लोग का सीट कंफर्म नहीं होता है. जिसकी वजह से उसे काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. लेकिन उसके लिए भी रेलवे ने नियम बनाया है जिसके बारे में आपको जरूर जाना चाहिए.

क्या है नियम ?

दरअसल, रेलवे की नियम के तहत 1 PNR से 6 लोग टिकट बुक कर सकते हैं. अगर 6 में से कुछ यात्रियों का टिकट कंफर्म हो जाता है तो बाकी लोगों को ट्रेन में सफर करने की अनुमति है. जिनका पीएनआर नंबर एक ही है. अगर इलेक्ट्रॉनिक टिकट है तो नर में एक भी टिकट कंफर्म हुआ है तो वह कैंसिल कभी नहीं होगा नर में एक भी यात्री का टिकट कंफर्म नहीं होता है.

तो टिकट अपने आप निरस्त कर दिया जाएगा. बाकी मैं आपके रुपए को भी वापस कर दिया जाएगा. इसी तरह अगर एक PNR में कुछ RAC और कुछ वेटिंग है तो सभी को लेकर सफर किया जा सकता है.

जल्द लागू होगा ये नियम

वहीं आने वाले समय में अगर चार टिकट बुक करा जाता है. जिसमें से तीन टिकट कंफर्म हो जाता है. ऐसी स्थिति में आंशिक कंफर्म वेटिंग टिकट किस श्रेणी में देखते हैं. इस मामले में चौथा टिकट कैंसिल नहीं होगा भले ही इसकी बुकिंग ऑनलाइन हो या फिर ऑफलाइन एक ही पीएनआर नंबर से टिकट पर 4 सीट आसानी से बुक कर जा सकता है उन्हें एक टिकट कंफर्म नहीं होने पर भी वह यात्री सफर कर सकेगा.