Ticket Transfer : कंफर्म है ट्रेन टिकट, किसी और के नाम ट्रांसफर हो सकता है? जानें- तरीका…

Confirm Ticket Transfer : हिंदू धर्म में अब एक के बाद एक त्यौहार आ रहे हैं और इस दौरान लोग अपने घर भी जाने के लिए उत्सुक हो रहे हैं। लेकिन त्योहार के सीजन को देखते हुए कुछ लोग पहले ही ऑनलाइन ट्रेन टिकट (Train Ticket) बुकिंग करवा लेते हैं, ताकि उन्हें आगे जाकर कन्फर्म टिकट की परेशानी ना हो।

अगर आप भी ऐसा ही करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। ऐसे लोग होते हैं जो पहले ही कंफर्म टिकट बुकिंग कर लेते हैं लेकिन बाद में किसी कारणवश वह अपने घर नहीं जा पाते हैं तो उनकी टिकट वेस्ट हो जाती है।

लेकिन अब रेलवे (Railway) के एक नियम के अनुसार आपकी कंफर्म टिकट खराब नहीं होगी और आप इस काम में ले सकते हैं। आपको इस कंफर्म टिकट को कैंसिल करने की जरूरत भी नहीं है। आइये आपको बताते हैं कि इसका फायदा आप कैसे ले सकते हैं?

क्या है रेलवे का ट्रांसफर नियम

रेलवे (Railway) के कई सारे ऐसे नियम है जो यात्रियों की सुविधा के लिए बनाए गए है लेकिन अधिकतर लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं होती है। इसी तरह अगर आप कंफर्म टिकट (Confirm Ticket) पर किसी कारण से यात्रा नहीं कर पा रहे हैं तो आप उसे किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर ट्रांसफर कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए भी कुछ नियम बनाए गए हैं। अगर आप अपनी कंफर्म टिकट किसी और के नाम ट्रांसफर कर रहे हैं तो इसका कोई शुल्क भी नहीं लगता है।

इन लोगों को कर सकते है टिकट ट्रांसफर

रेलवे (Railway) के नियमों के अनुसार आप अपनी कंफर्म टिकट अपने पिता, माता, भाई, बहन, पत्नी, बेटा, बेटी आदि को ट्रांसफर कर सकते हैं। लेकिन इनके अलावा फुफेरा या चचेरे भाई-बहन, साला-साली, सास-ससुर आदि अन्य रिश्तेदार को टिकट ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं।

कैसे करें ट्रांसफर

यह काम आप ट्रेन शुरू होने से 24 घंटे पहले कर सकते हैं। आपको सबसे पहले रेलवे स्टेशन पर जाकर रिजर्वेशन काउंटर पर जाना होगा और यहां से अपनी कंफर्म टिकट (Confirm Ticket) को अपने परिवार के सदस्य के नाम ट्रांसफर कर सकते हैं। चाहे अपने टिकट ऑनलाइन बुकिंग की हो लेकिन ट्रांसफर करने के लिए आपको रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर पर ही जाना होगा। आप कंफर्म टिकट को ही ट्रांसफर करवा सकते हैं और इसके लिए आपको आधार कार्ड और उसकी फोटोकॉपी लेकर जाना होगा।