IRCTC Tour Package : मां वैष्णो देवी के दर्शन करा रहा IRCTC, सिर्फ इतने है किराया, जानें-

IRCTC Tour : देश में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए टूर पैकेज ऑफर करती रहती है. इन पैकेज के तहत आपको देश-विदेश के अलग-अलग टूरिस्ट स्थान और धार्मिक स्थलों का दर्शन करने का भी मौका मिलता है. इसी बीच आईआरसीटीसी ने अब लोगों को माता वैष्णो के दर्शन करने का मौका लेकर आई है. इस पैकेज के तहत आप बंदे भारत से वैष्णो देवी का दर्शन कर सकेंगे.

कब निकलेगी ट्रेन ?

आईआरसीटीसी (IRCTC Tour) की पैकेज को केवल मंगलवार के अलावा आप किसी भी दिन राजधानी नई दिल्ली से निकलने वाली बंदे भारत के लिए टिकट बुक कर सकते हैं. एक रात और 2 दिन के लिए या पैकेज मान्य है. आपको सुबह 6:00 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से गाड़ी संख्या 24439 पर बैठता है, इसके बाद आप दोपहर 2:00 बजे कटरा रेलवे स्टेशन पहुंच जाएंगे.

यहां पहुंचने के बाद आपका पिकअप होगा और आपके होटल में छोड़ दिया जाएगा. इसके बाद यहां से आपको बाढ़ गंगा छोड़ा जाएगा. इसके बाद यहां से आप माता वैष्णो के दर्शन के लिए निकलेंगे दर्शन के बाद श्रद्धालु वापस बाढ़ गंगा आ जाएंगे. यहां से आपको वापस होटल ले जाया जाएगा इसके बाद डिनर की व्यवस्था इस होटल में होगी. जहां आपको पहले रोका गया था.

इसके बाद दूसरे दिन सुबह आपको ब्रेकफास्ट दिया जाएगा. इसके बाद आप चाहे तो अपने खर्चे पर कटरा शहर घूम सकते हैं. इसके बाद आपको लंच की व्यवस्था उसकी होटल में दोबारा से कराई जाएगी. फिर 2:00 बजे के करीब आपको होटल से चेक आउट करना पड़ेगा चेक आउट के बाद आपको कटरा रेलवे स्टेशन वापस छोड़ दिया जाएगा. यहां से आपको गाड़ी संख्या 22440 भारत बोर्ड करेंगे फिर रात 1:00 बजे आप नई दिल्ली वापस पहुंच जाएंगे.

कितना लग रहा खर्च

अगर आप मां वैष्णो के दर्शन के लिए एक व्यक्ति का टिकट बुक करते हैं, तो आपको 9145 खर्च करने होंगे. वहीं अगर आप दो लोगों के लिए टिकट बुकिंग करते हैं तो प्रति व्यक्ति 7660 रुपए देने होंगे, वहीं अगर तीन लोगों के लिए बुक करते. हालांकि, अगर अपने साथ किसी छोटे बच्चे 5 साल से लेकर 11 साल के लिए बुक कर रहे हैं. तो आपको बेड सहित बुकिंग के लिए प्रति बच्चा 6055 रुपए खर्च करने पड़ेंगे. वहीं अगर आप बिना बेड के बुकिंग करते हैं तो प्रति बच्चा 5,560 रुपए खर्च करने पड़ेंगे.

यहां से करें बुक

अगर आप इस पैकेज (IRCTC Tour) को बुक करना चाहते हैं. तो आप आईआरसीटीसी (IRCTC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं और इससे जुड़ी जानकारी 9717641764, 9717648888, 8287930712, 8287930620.