Nitin Gadkari के एक बयान से शेयर मार्केट में सुनामी, Tata-Mahindra को हुआ भारी नुकसान!

मंगलवार को देश के सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari ) ने डीजल गाड़ियों को लेकर एक बयान दिया था. जिसके बाद ऑटो कंपनियों को तगड़ा झटका लगा है. केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री दिन गडकरी की ओर से बयान में कहा गया कि, डीजल गाड़ियों पर 10 फ़ीसदी एक्स्ट्रा टैक्स लगाने के लिए वित्त मंत्री से सिफारिश कर रहे हैं.

हालांकि थोड़ी देर बाद ही उनकी ओर से सफाई देते हुए कहा गया कि, फिलहाल सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव अभी तक नहीं गया है. लेकिन इस बीच ऑटो कंपनियों के शेयर में गिरावट देखने को मिली.

टाटा और महिंद्रा के शेयर में मंगलवार को आई सुनामी

मंत्री नितिन गडकरी के इस बयान के बाद महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स के शेरों में बड़ा गिरावट देखा गया. जिसमें टाटा मोटर्स के शेयर में 2.19% की गिरावट और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर में कल और आज मिलकर काफी गिरावट देखी गई है.

वहीं टाटा मोटर्स के शेरों में मंगलवार को आई गिरावट की वजह से मार्केट केपीटलाइजेशन 2,10,838.56 करोड़ तक पहुंच गया है. जबकि महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की मार्केट केपीटलाइजेशन घटकर 1,88,145.91 करोड़ पहुंच गया है.

आज दिन कैसा रहा शेयर बाजार में ?

नितिन गडकरी ने अपने बयान को लेकर सफाई देते हुए कहा कि, डीजल गाड़ियों पर अतिरिक्त टैक्स लगाने के लिए सरकार को कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया है. जिसका असर आज ऑटो शेरों में देखने को मिला कल गिरने के बाद आज टाटा मोटर्स के शेयर में काफी सुधार आया है.

हालांकि, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेरों में आज फिर से गिरावट देखने को मिली. महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर में -13.15 अंक गिरावट के साथ 1544.45 पर कारोबारलकर चल रहा है. जबकि टाटा मोटर्स के शेयर में 5.20 अंक की तेजी के साथ बढ़त करते हुए 626.20 अंक पर कारोबार चल रहा है.