Vaishno Devi IRCTC Tour : कम पैसों में करें मां वैष्णो देवी का दर्शन! पैकेज के साथ रहना-खाना Free….

Vaishno Devi IRCTC Tour Package : अगर आप वैष्णो देवी जाने का प्लानिंग कर रहे हैं तो इंडिया रेलवे की ओर से मिल रही सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. अब आप काफी कम कीमत में आसानी से दर्शन कर सकते हैं. इस सुविधा को आईआरसीटीसी रेलवे यात्रियों के लिए शुरू किया गया है.

जिसमें कुल 8500 की खर्चे में प्रति परसों आसानी से वैष्णो देवी का दर्शन कर सकता है. इस बारे में जानकारी रेलवे की ओर से ट्वीट करते हुए दी गई है तो आइए जानते हैं कैसे और कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका?

रात का खाना और ब्रेकफास्ट फ्री में

इस पैकेज को IRCTC ने “माता वैष्णो देवी एक्स वाराणसी” का नाम दिया है. इस पैकेज में यात्रियों को रेलवे की ओर से थर्ड एसी से सफर कराया जाएगा इसके अलावा उन्हें दो ब्रेकफास्ट और दो डिनर की सुविधा फ्री में दी जाएगी.

रहने के लिए भी होगी बेहतर सुविधा

वहीं अगर रहने की बात की जाए तो उसके लिए भी रेलवे की ओर से यात्रियों के लिए बेहतर होटल की सुविधा की गई है. ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो.

8500 रुपए का होगा टिकट

किराए की बात की जाए तो इस पैकेज को कंफर्ट के लिए थर्ड क्लास की एक से सफर कराया जाएगा. जिसमें सिंगल ऑक्युपेंसी के लिए कल 15320 पर पर्सन और डबल ऑक्युपेंसी के लिए 9810 रुपए वही ट्रिपल ऑक्युपेंसी के लिए 8650 रुपए पर पर्सन चार्ज किया जाएगा.

बच्चे भी कर सकते हैं दर्शन

बड़े बुजुर्गों के अलावा अगर आप बच्चों को भी साथ ले जाने का प्लानिंग कर रहे हैं तो 5 साल से लेकर 11 साल तक बच्चे के लिए ₹7650 प्रति बच्चा और 5 साल से लेकर 11 साल तक के लिए चाइल्ड विदाउट बेड का किराया 7400 प्रति बच्चा लिया जाएगा.

यहां से करें टिकट बुक

अगर आप इस पैकेज का लाभ उठाना चाहते हैं या फिर और अधिक जानकारी चाहते हैं तो उसके लिए आपको IRCTC की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर देखना होगा. जहां पर आपको इस बारे में अधिक जानकारी दे दी गई है.