Indian Railway : अब ट्रेन टिकट कैंसिल करने पर नहीं मिलेगा रिफंड, जरूर जान लें नियम

Indian Railway Ticket Cancellation Rules : देश में प्रगति लाने में भारतीय रेलवे का भी महत्वपूर्ण योगदान है. क्योंकि भारतीय रेलवे राष्ट्रहित में आम नागरिक को सेवा करने के साथ-साथ सरकार को भी कमाकर देती है. आए दिन भारतीय रेलवे में बदलाव होता दिख रहा है. धीरे-धीरे ट्रेनों को अपग्रेड किया जा रहा है. पहले की तुलना में यात्रियों को अब आधुनिक सुविधा मिल रही है.

सबसे अच्छी बात यह है कि भारतीय रेलवे समय-समय पर यात्रियों के हित में रेल नियम में बदलाव करती रहती है. जब भी हम कहीं यात्रा पर निकलते हैं तो उससे पहले रिजर्वेशन करवाते हैं. आसान शब्दों में कहे तो ‘कंफर्म सीट’ की बुकिंग करते हैं. उसके बाद ही यात्रा पर निकलने की सोचते हैं.

लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आप कुछ महीने पहले ट्रेन में ‘कंफर्म टिकट’ बुक कर देते हैं, लेकिन किसी कारणवश आपको टिकट कैंसिल कराना पड़ता है. इस स्थिति में जो लोग ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं. वह तुरंत आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर टिकट कैंसिल कर देते हैं लेकिन जो लोग काउंटर से टिकट खरीदते हैं उसे काउंटर पर जाना पड़ता है.

ऐसे में अगर आप भी अपनी कन्फर्म ट्रेन टिकट कैंसिल करवा रहे हैं तो सबसे पहले रेलवे के टिकट कैंसिलेशन के नियमों के बारे में जरूरी पढ़ लीजिये. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको कुछ भी रिफंड नहीं मिलेगा, तो चलिए जानते हैं टिकट कैंसिलेशन के नियम क्या हैं?

भारतीय रेलवे टिकट कैंसिलेशन नियम

चार्ट बनने के बाद न करें टिकट कैंसिल

बता दे की किसी भी ट्रेन का चार्ट बनने के बाद आप भूलकर भी टिकट कैंसिल न करें. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको एक भी रूपया रिफंड नहीं मिलेगा. क्योंकि ट्रेन चलने से करीब 4 घंटे पहले चार्ट बनाया जाता है. इस चार्ट में कौन यात्री को कौन-सी सीट दी गई है, यह जानकारी होती है. अगर आप चार्ट बनने के पहले ट्रेन टिकट कैंसिल करवाते हैं तो आपको रिफंड मिलेगा.

कितने पैसे मिलते हैं रिफंड? 

अगर आप कोई कन्फर्म टिकट यात्रा के महज 10 दिन पहले कैंसिल कर रहे हैं तो आपको ज्यादा पैसे रिफंड मिल सकते हैं. जबकि, 1 दिन पहले ट्रेन टिकट कैंसिल करवाने पर आपको कम पैसे रिफंड मिल सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now