Indian Railway: भारत के पास है दुनिया की पहली Hospital Train, फ्री में होता है इलाज, जानिए- खासियत

Indian Railways Hospital Train: भारतीय रेलवे कई मामलों में अपनी एक अलग मानक तय करता है। रोजाना 4 करोड़ पैसेंजर ढोने वाली इंडियन रेलवे (Indian Railways) वाकई में कई मामलों में अद्वितीय है। यह वाक्य तब और पुख्ता हो जाता है जब दुनिया का सबसे बड़ा चलता फिरता अस्पताल भी चलाती है। आइए जानते हैं इंडियन रेलवे के कुछ अनोखी बातों के बारे में।

Indian Railways : भारत का रेल सिस्टम दुनिया का चौथा सबसे बड़ा ट्रेन (Train) नेटवर्क है। रोजगार देने के मामले में यह नंबर एक पर है।

Life Line Express : दरअसल, जिस ट्रेन के बारे में हम बात कर रहे हैं उसका नाम लाइफ लाइन एक्सप्रेस है। यह स्पेशल ट्रेन 1991 में मुंबई से शुरू किया गया था। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक शुरू में इस ट्रेन का नाम जीवन रेखा एक्सप्रेस था जिसे बाद में बदलकर लाइफ लाइन एक्सप्रेस कर दिया गया है। यह छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से चलता है। यह ट्रेन उन इलाकों में चिकित्सीय सुविधा प्रदान करता है जहां डॉक्टरों की कमी है या कोई बड़ा अस्पताल नहीं है या फिर शहर से बहुत दूर है।

Life Line Express Design : इस ट्रेन को चिकित्सीय नजरिए से डिजाइन किया गया है। इसमें सारी सुविधाएं मौजूद हैं जो एक अस्पताल में होनी चाहिए। इस ट्रेन में ऑपरेशन थिएटर, मरीजों के लिए आधुनिक मशीनें, दवा, ऑक्सीजन, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ एवं अन्य और भी जरूरी चीजें रहती है।

मुफ्त इलाज : इंडियन रेलवे के आंकड़े के अनुसार, यह ट्रेन लगभग 12 लाख लोगों का इलाज कर चुकी है। भारत का यह अनोखा ट्रेन वर्तमान में असम के बदरपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी है।

यह ट्रेन नियमित रूप से देश के अलग-अलग हिस्सों में जाती है और वहां मरीजों का निशुल्क इलाज भी करती है। लाइफ लाइन एक्सप्रेस में कुल सात कोच है और इसमें नियमित रुटीन चेकअप के अलावा सर्जरी की भी व्यवस्था की गई है।