Train Ticket : दिवाली-छठ पर घर जाने का बना रहे हैं प्लान? फटाफट फुल हो रही सीट….

Train Ticket : लोग एक राज्य से दूसरे राज्य काम के सिलसिले में जाते हैं. लोग दो पैसे की कमाई के लिए अपना परिवार गांव में छोड़कर मुंबई, कोलकाता, सूरत, गुजरात, दिल्ली जैसे बड़े शहरों में जाते हैं. जो कभी-कभी छुट्टियों के दिनों में या फिर छुट्टी लेकर अपने परिवार के पास आते हैं. वहीं भारत में ज्यादातर लोग ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं खासकर त्योहारों के मौके में ट्रेन में काफी भीड़ देखने को मिलती है टिकट भी बड़ी मुश्किल से मिलते हैं.

घर जाने की खुशी में लोग चार-पांच दिन पहले से ही तैयारी कर लेते हैं टिकट बुकिंग करवा लेते हैं लेकिन छठ और दीपावली के लिए लोग ट्रेन की टिकट की बुकिंग अभी से करवा रहे हैं. अगर आप भी अपना टिकट बुकिंग करवाना चाहते हैं यह मौका आपके लिए सही है अन्यथा आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

इन राज्यों के लोगों को होगी समस्या

अगर आप दिवाली और छठ के मौके पर राजधानी दिल्ली से बिहार और उत्तर प्रदेश जाने की सोच रहे हैं. तो आप अभिषेक टिकट बुकिंग करवा ले अन्यथा आने वाले दिनों में आपको टिकट के लिए काफी दिक्कत हो सकती है. क्योंकि अभी जुलाई का महीना चल रहा है और अभी से नवंबर तक की बुकिंग फुल हो गई है ऐसे में दिल्ली से पटना के रूट की सभी ट्रेनें की टिकट की बुकिंग हो चुकी है.

फ्लाइट का भी चेक कर ले हाल?

अगर आप फ्लाइट से घर जाने का सोच रहे हैं तो दिल्ली से पटना जाने वाली फ्लाइट का किराया भी बढ़ा दिया गया है. अब आपको एक टिकट के लिए ₹8958 चुकाना होगा. बता दें कि 17 नवंबर को छठ पूजा और 12 नवंबर को दिवाली है.

क्या करना चाहिए आपको?

अगर आप इन त्योहारों में अपने घर जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपको अभी से टिकट बुक करवा लेना चाहिए अन्यथा इसके अलावा आपके पास केवल तत्काल टिकट बुकिंग का ऑप्शन बचता है. लेकिन अब भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए त्योहार के सीजन में स्पेशल ट्रेन चलाई जाती है ऐसे में आप इन स्पेशल ट्रेन से सफर कर सकते हैं.