Tatkal Ticket : घर बैठे 100% कन्फर्म मिलेगा तत्काल टिकट, लोग पूछेंगे- ‘कहां से लगाया जुगाड़..!

Tatkal Ticket : भारतीय रेलवे (Indian Railway) दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। हर रोज दो करोड़ से भी ज्यादा लोग इसमें सफ़र करते हैं और अपने गंतव्य तक जाते हैं। इसके साथ ही कई सारे लोग रेलवे की सुविधाओं का फायदा ले रहे हैं और सस्ता व सुलभ साधन इस्तेमाल करके अपनी यात्रा पूरी कर रहे है। लेकिन अधिकतर लोगों को ट्रेन की टिकट बुकिंग करने में परेशानी होती है, जब वे जल्दबाजी में या अचानक कहीं जाने के बारे में सोचते है। इसलिए लोग तत्काल कोटे में ट्रेन टिकट बुकिंग करते हैं।

अगर आप तत्काल कोटे (Tatkal Ticket) से टिकट बुकिंग करते समय थोड़ी सी भी देर करते हैं तो मौका आपके हाथ से निकल जाता है। इसलिए आपको कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाता है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे है कि आप कुछ टिप्स और ट्रिक्स अपनाकर तत्काल में आसानी से टिकट बुकिंग कर सकते है।

तत्काल कोटे में तुरंत ही कंफर्म टिकट (Confirm Ticket) पाने के लिए आपको अपनी पैसेंजर डिटेल पहले ही सेव करके रख लेनी चाहिए। इसके अलावा आपको अपने वॉलेट में पैसे भी पहले ही ऐड कर लेनी चाहिए। अगर आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट या फिर ऐप से टिकट बुकिंग कर रहे है तो आपको इसके वॉलेट में टिकट की कीमत जितनी राशि पहले ही ऐड कर लेनी चाहिए। इस तरह से आपको टिकट बुकिंग करते समय पेमेंट करने में देरी नहीं होगी और तुरंत आपकी टिकट बुकिंग हो जाएगी।

इसके अलावा तत्काल कोटे (Tatkal Ticket) का समय निश्चित होता है और ये एक घंटे के लिए ही खुलता है, इसलिए आपको समय से पहले सारी तैयारी कर लेनी चाहिए। ताकि आपको तत्काल कोटे में टिकट बुकिंग करते समय परेशानी ना हो। अगर आप इन चीजों का ध्यान रखकर अपने लिए तत्काल कोटे (Tatkal Ticket) में टिकट बुकिंग करते है तो आपकी टिकट आसानी से कन्फर्म हो जाएगी। इस तरह से कन्फर्म टिकट बुकिंग होने की संभावना बढ़ जाती है।