महज 150 रुपये में Railway Station पर मिलेगा 5 स्टार होटल जैसे कमरे, जानिए- कैसे करें बुकिंग..

Railway Station : रेलवे द्वारा अपने यात्रियों की हर सुविधा का ध्यान रखा जाता है और ऐसे में अगर आप ट्रेन आने से कुछ समय पहले स्टेशन पर पहुंच चुके हैं और अगर ट्रेन काफी लेट है तो आप रेलवे की एक सुविधा का फायदा ले सकते हैं। अगर आपको रेलवे स्टेशन का इंतजार करना है और सर्दी से बचाना है तो रेलवे द्वारा स्टेशन पर रिटायरिंग रूम की सुविधा दी जाती है।

यह सुविधा आईआरसीटीसी द्वारा यात्रियों को दी जाती है। रिटायरिंग रूम कोई साधारण कमरा नहीं होता बल्कि इनमें काफी बेहतरीन सुविधा यात्री को दी जाती है। रिटायरिंग रूम का फायदा यह है कि आपको कुछ घंटे के लिए होटल में रुकने की जरूरत नहीं पड़ती है।

अगर आप ऐसी स्थिति में रेलवे स्टेशन के आसपास कोई होटल ढूंढते हैं तो वह काफी ज्यादा महंगा होगा या फिर उसमें आपको कम कीमत में अच्छी सुविधा नहीं मिलेगी। लेकिन रेलवे द्वारा दिए जा रहे रिटायरिंग रूम में आपको अच्छी सुविधा, साफ सफाई और अन्य सुविधा मिलेगी।

रिटायरिंग रूम दो तरह के होते हैं, एसी और नॉन एसी। इनका किराया ज्यादा नहीं होता बल्कि ₹100 से लेकर ₹700 तक होता है। कमरे का किराया इसी बात पर निर्भर करता है कि आप एसी वाला कमरा ले रहे हैं या बिना एसी वाला। इसके अलावा स्टेशन के हिसाब से भी इनका किराया बदलता रहता है।

आप रिटायरिंग रूम में न्यूनतम 1 घंटे से लेकर अधिकतम 48 घंटे तक रुक सकते हैं। लेकिन आपको कुछ स्टेशन पर ही प्रति घंटे के हिसाब से बुकिंग का विकल्प मिलता है। आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर रिटायरिंग रूम की बुकिंग कर सकते हैं।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर नॉन एसी रूम का किराया 12 घंटे के लिए 150 रुपये है। वहीं, 24 घंटे के लिए एसी रूम आपको 450 रुपये में मिल जाता है। आप रूम को पूरी रात के लिए भी बुक कर सकते है।

कैसे करें बुकिंग :

  • रिटायरिंग रूम बुक करने के लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • डैशबोर्ड पर जाकर माय बुकिंग के ऑप्शन में क्लिक करना होगा।
  • रिटायरिंग रूम का विकल्प टिकट बुकिंग के नीचे दिखाई देगा।
  • यहां पर पीएनआर नंबर दर्ज करने के बाद सर्च के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपनी यात्रा से जुड़ी और व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें।
  • इसके बाद पेमेंट करने पर आपका रिटायरिंग रूम बुक हो जाएगा।