Indian Railway : ट्रेन टिकट कैंसिल करते वक्त न करें ये गलती, वरना नहीं मिलेगा रिफंड….

Train Ticket : कई बार किन्हीं कारणों की वजह से हमें अपनी ट्रेन की टिकट कैंसिल करनी पड़ती है। लेकिन हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आपको वक्त रहते टिकट करने पर रिफंड वापस मिल सके। इसलिए हम आपको बताते हैं कि किन कारणों की वजह से आपको रिफंड न मिलने की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है?

आज के वक्त में हर कोई ऑनलाइन प्रक्रिया से ही टिकट कटवा लिया करते हैं। लेकिन कई बार हमें अपना प्लान कैंसिल होने पर टिकट कैंसिल करनी पड़ती है। कई बार ऑनलाइन किए गए ट्रांजैक्शन के कारण टिकट कैंसिल होने पर आपके अकाउंट में अपने आप ही पैसे वापस आ जाते हैं।

आईआरसीटीसी के नियमों के अनुसार टिकट कैंसिल होने पर आपके अकाउंट में अपने आप ही आपकी टिकट के पैसे वापस आ जाते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी कारण है जिन वजह से टिकट कैंसिल होने पर पैसे वापस नहीं मिल पाते।

खास तौर पर इस बात का ध्यान रखें कि जब भी आप टिकट करवा रहे हैं और वह टिकट कंफर्म है तो टिकट कैंसिल होने पर रेलवे नियमों के अनुसार ही आपको रिफंड वापस दिया जाता है।

अगर आपने टिकट ट्रेन लगने के 4 घंटे पहले कैंसिल करवा दी तो आपको पूरा रिफंड मिल जाता है। लेकिन ट्रेन चार्ट बनने के बाद अगर आप ट्रेन टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको किसी भी प्रकार का रिफंड वापस नहीं मिलता है।