क्या आप जानते है Train Ticket कैंसिल करने पर Railway कितना काटेगी चार्ज? यहां जानिए-
Train Ticket Cancellation Charges : जब भी हमें कोई दूर का सफर तय करना होता है तो हम सबसे पहले Railway की सहायता लेते हैं क्योंकि Railway में टिकट भी काफी किफायती होती है और सफर भी जल्दी और आराम से कट जाता है। लेकिन कभी-कभी ऐसी सिचुएशन आ जाती है जिसमें हमें टिकट कैंसिल करनी पड़ती है हमें अपनी यात्रा को रद्द करना पड़ता है।
ऐसे में जो टिकट हमने बुक करवाई है क्या वो कैंसिल हो सकती हैं। क्या उसके पैसे वापस मिलेंगे और अगर पैसे रिटर्न होते हैं तो किन शर्तों पर मिलते हैं। अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो आइए आज हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं की टिकट कैंसिल करने पर रिफंड और रिटर्न के क्या नियम होते हैं।
क्या टिकट करवा सकते हैं कैंसिल
आपको बता दें कि यदि आपने कंफर्म टिकट ले रखी है तो आप उसे टिकट को कैंसिल करवा सकते है, लेकिन कन्फ़र्म टिकट को शेड्यूल डिपार्चर टाइम से 48 घंटे से लेकर 12 घंटे के अंदर कैंसिल करवाना होता है, भले ही अपने टिकट ऑनलाइन खरीदी हो या फिर टिकट काउंटर से खरीदी हो दोनों ही शर्त में आप अपनी टिकट को कैंसिल करवा सकते हैं।
टिकट कैंसिल कैसे करवाए
यदि आपने टिकट काउंटर से टिकट खरीदा है तो आप अपनी टिकट को आरक्षण केंद्र में जाकर कैंसिल करवा सकते हैं लेकिन यदि आपने आईआरसीटीसी (IRCTC) ऐप या वेबसाइट से टिकट खरीदी है तो आप उसे आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट में जाकर भी कैंसिल कर सकते हैं।
लेकिन इसकी भी एक शर्त है यदि आप कंफर्म टिकट शेड्यूल डिपार्चर टाइम से 48 घंटे से लेकर 12 घंटे के अंदर अपनी टिकट कैंसिल करवाई है तो आपके रिटर्न के पैसों में 25% काट दिए जाएंगे। , वहीं यदि आप ट्रेन डिपार्चर टाइम के 12 से 4 घंटे के अंदर कैंसिल करते हैं तो आपका 50% रिटर्न के पैसे कट हो जाएंगे और आपको आधे पैसे ही रिटर्न में मिलेंगे।