Bihar

Bihar में 850 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ शानदार Sports Academy, जानें- क्या है खास…

India’s First Sports Academy in Rajgir : बिहार लगातार तरक्की की ओर बढ़ रहा है, क्योंकि 29 अगस्त 2024 को बिहार इतिहास रचने वाला है आपको बता दें की बिहार के राजगीर में देश का पहला खेल अकादमी (SPORTS ACADEMY IN RAJGIR) और खेल विश्वविद्यालय (Sports University) बनकर तैयार हो गया है।

इसकी सूचना खेल विभाग के प्रधान सचिव बी. राजेंदर (B. Rajendar) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. बता दे की 29 अगस्त 2024 को राष्ट्रीय खेल दिवस के दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के द्वारा राजगीर खेल अकादमी (MODERN SPORTS ACADEMY) और विश्वविद्यालय (Sports University) का उद्घाटन होने जा रहा है।

850 करोड़ की लागत में बनकर तैयार हुआ स्पोर्ट्स अकादमी और यूनिवर्सिटी

बिहार में देश का पहला सबसे बड़ा इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कंपलेक्स 90 एकड़ की जमीन में 850 करोड़ की लागत में बनकर तैयार हुआ है। इस अकादमी और यूनिवर्सिटी (Sports Academy And Sport University) की सहायता से खेल जगत से जुड़े छात्रों को एक नई उड़ान मिलेगी खेल जगत को बढ़ावा देने के लिए इस अकादमी और विश्वविद्यालय का निर्माण किया गया है। इस यूनिवर्सिटी में छात्रों को कई सुविधाएं प्रदान की जाएगी। इस इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कांप्लेक्स (international Sports complex) में 24 तरह के खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इंटरनेशनल स्पोर्ट कंपलेक्स में क्या होगी फैसिलिटीज

आपको बता दें कि इस यूनिवर्सिटी और अकादमी में

  • पुस्तकालय (Library)
  • ऑडिटोरियम (Auditorium)
  • कॉन्फ्रेंस हॉल (Conference Hall)
  • स्विमिंग पूल (Swimming {Pool)
  • फिजियोथेरेपी (Physiotherapy)
  • गर्ल्स हॉस्टल (Girls Hostel)
  • बॉयज हॉस्टल (Boys Hostel)
  • लैबोरेटरी (Laboratory)
  • ट्रांजिट हॉस्टल (Transit Hostel)
  • कैंटीन (Canteen)
  • मीटिंग हॉल (Meeting Hall)
  • आरएमआरआई (RMRI)
  • एक्स-रे (X-Ray)

इन खेलों का मिलेगा प्रशिक्षण

  • एथलेटिक्स
  • कबड्डी
  • वालीबॉल
  • फुटबॉल
  • हॉकी
  • हैंडबॉल
  • बास्केटबॉल
  • स्विमिंग
  • तीरंदाजी
  • भारोत्तोलन
  • कुश्ती
  • तलवारबाजी
  • बैडमिंटन
  • साइकिलिंग
  • रग्बी
  • सेपक टाकरा
  • टेबल टेनिस
  • ताइक्वांडो
  • वुशु
  • शतरंज
  • क्रिकेट
  • टेनिस
  • बॉक्सिंग
  • निशानेबाजी

Related Articles

Back to top button