क्या आप जानते है Confirmed Train Ticket कैंसिल कराने पर कितना लगता है चार्ज, जानिए- नियम

Train Ticket : बैंक रेलवे यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखना है और ऐसे में आपको घर बैठे ही ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग करने की सुविधा प्रदान करता है। इसके अलावा आप चाहे तो घर बैठे ही अपनी ट्रेन टिकट को कैंसिल भी कर सकते हैं। इसके साथ ही टिकट का रिफंड ट्रेन के शेड्यूल डिपार्चर टाइम के बाद भी निर्धारित समय तक ले सकते है। भारतीय रेलवे में लंबे सफर के लिए कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो गया है।

लेकिन अगर वेटिंग में टिकट मिला है और टिकट कंफर्म नहीं हुआ है तो उसे कैंसिल करने के लिए टिकट काउंटर पर जाना भी झंझट सा ही लगता है। ऐसे में ट्रेन टिकट कैंसिल नहीं करवा पाते और टिकट का रिफंड नहीं ले पाते। इसके अलावा अगर कंफर्म टिकट कैंसिल नहीं करवा पाए तो किसी जरूरतमंद को सीट भी नहीं मिल पाती। लेकिन अब आप घर बैठे ही ट्रेन टिकट कैंसिल करवा सकते हैं और रेलवे आपके लिए सुविधा देता है।

जाने कितना काटा जाता है चार्ज

  • एसी फर्स्ट/एक्जीक्यूटिव क्लास के यात्रियों के लिए प्रति यात्री 240 रुपए रद्दीकरण शुल्क देना होगा, 200 रुपए एसी 2-टियर/प्रथम श्रेणी के लिए, एसी 3-टियर/एसी चेयर कार, एसी-3 इकोनॉमी के लिए 180 रुपए और द्वितीय श्रेणी के लिए 60 रुपए।
  • यदि कोई ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान से 48 घंटे से कम और 12 घंटे से पहले कन्फर्म टिकट कैंसिल करने पर भुगतान किए गए कुल किराये का 25 फीसदी शुल्क काटा जाता है।
  • अगर ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान से 12 घंटे से कम और 4 घंटे से पहले कन्फर्म टिकट कैंसिल करते है तो 50 फीसदी शुल्क लिया जाता है। लेकिन प्रत्येक श्रेणी के लिए न्यूनतम फ्लैट रद्दीकरण शुल्क के अधीन होगा।
  • अगर टिकट RAC या वेटिंग में है तो ट्रेन टिकट के निर्धारित प्रस्थान से आधे घंटे पहले तक रद्द किया जा सकता है। इसमें आपका लिपिकीय किराया प्रति व्यक्ति काटकर रिफंड कर दिया जाता है।

इन दो बातों का रखें ध्यान

पहली बात ये कि टिकट बुकिंग करवाते समय आपको वैध मोबाइल नंबर ही रिजर्वेशन फॉर्म में भरना चाहिए। दूसरा ये कि अगर यात्रा स्थगित के लिए टिकट कैंसिल करना (Ticket Cancel) पड़ रहा है तो रिफंड लेने के लिए आपको बोर्डिंग प्वाइंट वाले पीआरएस काउंटर या नजदीकी पीआरएस काउंटर पर जाना होगा। जहां पर आप अपना कैंसिल किया हुआ टिकट सरेंडर करके रिफंड ले सकते हैं। रेलवे की इस सुविधा को कॉल कैंसिलेशन या वेब कैंसिलेशन कहा जाता है।