महज 436 रुपये में मिलेगा 2 लाख का बीमा, जानें- मोदी सरकार की इस पॉलिसी बारे में…

PMJJBY : केंद्र सरकार द्वारा देश के नागरिको के लिए कई तरह की कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। इनमें से एक योजना का नाम प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना भी है जिसमें आपको 2 लाख रुपये तक का बीमा मिलता है। इस योजना के तहत बेहद कम सालाना प्रीमियम में आपको सालाना बीमा दिया जाता है। केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरुआत 2015 में की थी और कोई भी व्यक्ति इसमें सालाना निवेश कर एक साल का बीमा ले सकता है।

2 लाख रुपये का क्लेम

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमा लेने वाले व्यक्ति को अचानक मृत्यु होने पर 2 लाख रुपए दिए जाते है। इसमें 18 साल से 50 साल तक का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है। इसका मैच्योरिटी पीरियड 55 साल की उम्र तक है जिसे आपको हर साल रिन्यू करवाना पड़ता है।

अगर किसी साल अपने प्रीमियम नहीं भरा है तो उसे साल आपको इसका लाभ नहीं मिलेगा और आपकी स्कीम बंद मानी जाएगी। लेकिन आप जब चाहे तब इसमें 55 साल की उम्र तक निवेश दोबारा शुरू कर सकते है।

हर साल इतना निवेश

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में हर साल आपको 436 रुपए का निवेश करना होगा। लेकिन साल 2022 से पहले इसे खरीदने के लिए सालाना ₹330 देने पड़ते थे। लेकिन अब इसकी राशि बढ़ा दी गई है और इस इंश्योरेंस का प्रीमियम 1 जून से लेकर 31 मई तक रहता है। इसके अलावा आप किसी भी बैंक की ब्रांच में जाकर या फिर घर बैठे भी यह पॉलिसी खरीद सकते हैं।

आधार-पैन की पड़ेगी जरूरत

देश के हर आदमी को स्वास्थ्य बीमा पहुंचने के लिए मोदी सरकार ने 9 मई 2015 को इस योजना की शुरुआत की थी। जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत पॉलिसी को लेने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक और मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है।