Train Engine Weight : कई डिब्बों को अकेले दम पर खींचने वाला ट्रेन इंजन का वजन कितना होता है?

आपने ट्रेन (Train) का सफर जरूर किया होगा। भारत में लाखों की संख्या में रोजाना लोग ट्रेन (Train) से सफर करते हैं। यह सुविधाजनक होने के साथ-साथ बाकी के यातायात से सस्ता भी होता है। इस वजह से लोग लंबी यात्राओं के लिए ट्रेन को ही चुनते हैं। ट्रेन में कई डब्बे होते हैं। इतने डब्बों वाली ट्रेन इंजन (Engine) की मदद से चलती है।

इतनी बड़ी और विशाल ट्रेन को खींचने वाली इंजन कितनी पावरफुल होगी इसका अंदाजा आप लगा ही सकते हैं। लेकिन क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश की है कि इतनी विशाल ट्रेन को खींचने वाले इंजन का वजन (Train Engine Weight) आखिर कितना होगा? यदि नहीं तो आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

अलग-अलग प्रकार के होते हैं इंजन

हर ट्रेन (Train) में अलग-अलग प्रकार के इंजन (Engine) होते हैं। इंजन के प्रकार की बात करें तो इसमें WDM2, WDM3A, WDM3D, WDG3A, WDG4, WDP4 आदि शामिल। अलग-अलग प्रकार के इंजन का वजन अलग-अलग होता है।

कितना होता है ट्रेन के इंजन का वजन?

कोई भी ट्रेन (Train) इंजन (Engine) के मदद से चलता है। यदि किसी ट्रेन का इंजन काम ना करें तो उस ट्रेन की कोई उपयोगिता नहीं रह जाएगी। इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि किसी भी ट्रेन का इंजन कितना शक्तिशाली और वजनदार होता होगा।

ट्रेन के इंजन के प्रकार पर उसका वजन डिपेंड करता है। हालांकि किसी भी ट्रेन के सामान्य इंजन का वजन लगभग एक लाख 96 हजार किलो होता है। अब आपको अंदाजा लग गया होगा कि इतना विशाल और लंबा ट्रेन इतनी शक्तिशाली इंजन के मदद से ही चल पाता है।