Indian Railway: आखिर कैसे होती है पूरी ट्रेन या कोच की बुकिंग? कितना खर्चा होगा, जानें –

Indian Railway: भारत में रेलवे को लाइफ लाइन कहा जाता है। देश के अधिकांश लोग ट्रेन से सफर करते हैं ऐसे में क्या आप पूरे परिवार या पूरे मोहल्ले के साथ कहीं सफर पर जाने की सोच रहे हैं। यदि सोच रहे हैं तो ट्रेन से एक साथ भारी संख्या में लोग यात्रा कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास पूरी ट्रेन ही बुकिंग (Train Booking) करने की ऑप्शन है। जी हां आप चाहे तो ट्रेन बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ प्रक्रियाओं से गुजरना होगा। आइए इन सभी पर विस्तार से चर्चा करें।

बुकिंग की जानकारी

IRCTC FTR की आधिकारिक वेबसाइट से या कोच या चार्टर ट्रेन बुक किया जा सकता है। इसके लिए यात्रियों को कम से कम 30 दिन पहले टिकट बुक करना होगा। इसमें भी यह जान लेना आवश्यक है कि एफटीआर के माध्यम से आप कम से कम 2 कोच को बुक कर सकते हैं इसके अलावा एफटीआर ट्रेन में 24 कोच को एक साथ बुक किया जा सकता है।

देना होगा सिक्योरिटी डिपॉजिट

ऑनलाइन के माध्यम से टिकट बुक करने पर यात्रियों का विवरण देना पड़ता है। इसके बाद टिकट की कीमत की बात करें तो 18 कोच से कम की बुकिंग करने पर 50,000 रूपये का डिपाजिट मनी देना होगा। वही इन सभी टिकट का दाम 9 लाख रुपए के करीब है।

ऐसे बुक करें ट्रेन

IRCTC की एफटीआर वेबसाइट www.ftr.irctc.co.in पर जाना होगा। यहां जा कर अपना अकाउंट लॉग इन करें। अब पूरे कोच की बुकिंग के लिए एफटीआर के सेवा विकल्प का चयन करना होगा। इसके बाद सभी जरूरी जानकारी दर्ज कर पेमेंट विकल्प का चयन करके शुल्क भुगतान का भुगतान करें।